Wednesday, October 15, 2025

Investment in Ayodhya से चमकेगी अयोध्या की तिजोरी,निवेशकों की अब यहां है नज़र

- Advertisement -

नई दिल्ली : कल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कायर्क्रम विधि विधान से पूरा हो गया.अब अयोध्या नगरी में श्रद्धालुओं के साथ-साथ उद्योगपतियों और निवेशकों Investment in Ayodhya की नजर यहां लगी हुई है.इस कार्यक्रम पर कारोबारी जगत की कई नामी हस्तियां भी अयोध्या पहुंची.उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है इसलिए अब यहां देश विदेश की कम्पनियों की नज़रे गढ़ी है.

Investment in Ayodhya से बदलेगी उत्तर प्रदेश की तस्वीर

राम मंदिर के बनने के बाद अब यूपी की तस्वीर पलटने की उम्मीद है. अयोध्या का कायाकल्प करने के लिए 85,000 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है.राम मंदिर बनने का असर दलाल स्ट्रीट पर दिख रहा है. राम मंदिर से जुड़ी कम्पनियों के शेयर में अक्टूबर से ही भारी उछाल दिख रहा है.अलाइड डिजिटल सर्विसेज,थॉमस कुक, इंटरग्लोब एविएशन और ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयरों में काफी तेजी आई है.रिटेल निवेशक इन कंपनियों में जमकर निवेश कर रहें हैं.दोना-पत्तल बनाने वाली अयोध्या की कंपनी लिमिटेड के शेयरो में इस महीने अब तक 150 प्रतिशत तेजी आ चुकी है. पर्यटन बढ़ने से अयोध्या में एफएमसीजी, कंज्यूमल स्टैपल्स और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट की मांग में भारी बढ़ोतरी का अनुमान है.

कम्पनियां कर रही हैं अपने ब्रांड प्रमोट

गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर ने अपने फार्च्यून ब्रांड को प्रमोट करने के लिए ढाबों के साथ जुगलबंदी की है. इसके लिए कई जगह होर्डिंग्स और कियोस्क लगाए गए हैं.रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंज्यूमर कंपनी ने भी अपने कैंपा सॉफ्ट ड्रिंक,स्नैक्स और इंडिपेंडेंट ब्रांड के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कई उपाय किए हैं. कंपनी अयोध्या में श्रद्धालुओं को इंडिपेंडेंट वाटर फ्री में देने की योजना बना रही है.राम मंदिर के उद्घाटन से पहले दीयों, राम पटका और पूजा सामग्री की भारी मांग देखी गई है. इस दौरान 1लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस हो चुका है.ऑनलाइन एप्प बिंल्किट, स्विगी, इंस्टामार्ट, बीबी नाउ और जेप्टो जैसे ऐप्स दिया, फूल, फल, मिठाई और मूर्तियों जैसी पूजा सामग्री को पुश कर रहे हैं.एक रिपोर्ट के मुताबिक राम मंदिर के कारण फाइनेंशियल ईयर 2025 में उत्तर प्रदेश सरकार को 25,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई हो सकती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news