Monday, May 5, 2025

महामंडलेश्वर विवाद में लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का फूटा गुस्सा, ऋषि अजय दास के खिलाफ खोला दिया मोर्चा

Mahamandleshwar controversy :  प्रयागराज महाकुंभ में किन्नर अखाड़े में ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने को लेकर शुरु हुए विवाद के बाद अब किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉ.लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने अखाड़े के संस्थापक सदस्य ऋषि अजय दास पर जमकर हमला बोला है. ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने के फैसले को रद्द करते हुए शुक्रवार को अजय ने  महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को महामंडलेश्वर के पद से हटाने का ऐलान कर दिया है.

Mahamandleshwar controversy : ऋषि अजय दास के किन्नर अखाड़े में होने पर सवाल

ऋषि अजय दास के इस फैसले के बाद महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लक्ष्मी त्रिपाठी ने सबसे पहले ऋषि अजय दास के किन्नर अखाड़े में होने के अस्तित्व पर ही सवाल उठा दिया है. महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ऋषि अजय दास पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से ही अजय दास का किन्नर अखाड़े से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने अर्चना नाम की महिला से शादी कर ली है और उनकी एक बेटी भी है. वो जयपुर में वैवाहिक जीवन में रह रहे हैं. इसके अलावा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ये आरोप भी लगाया है कि 2016 के सिंहस्थ कुंभ उज्जैन में उन्होंने चढ़ावे का गबन किया था.

ऋषि अजय दास ने उज्जैन का आश्रम बेच दिया – लक्ष्मी त्रिपाठी, महामंडलेश्वर

खुद को किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से हटाये जाने के फैसले के  बाद लक्ष्मी त्रिपाठी ने ऋषि दास पर और भी कई संगीन आरोप लगाये. उन्होने कहा कि अजय दास ने उज्जैन का आश्रम अध्यात्म वाटिका को बेच दिया था, जिसके बाद ही उन्हें अखाड़े से निकाल दिया गया था.इसलिए अब उनका किन्नर अखाड़े से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि इसलिए वो किसी को इस तरह से निष्कासित करने का अधिकार नहीं रखते हैं.

महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी ने किया ममता कुलकर्णी का बचाव

ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाने को लेकर भी लक्ष्मी ने सवाल के जवाब दिया. उन्होंने कहा है कि जहां तक कि जहा तक ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनान की बात है तो वो अब सारे आरोपों से बरी हो चुकी है. अगर उनपर कोई केस है तो उन्हें जेल में होना चाहिए था. जहां तक आध्यत्म की बात है तो ममता कुलकर्णी ने पहले ही जूना अखाड़े के संरक्षक और महंत हरि गिरी से दीक्षा ली हुई है. किन्नर अखाड़ा जूना अखाड़े के साथ है और अखाड़ा परिषद का भी समर्थन हासिल है.

‘ऋषि अजय दास के आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत’

महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने अजय दास की बातो कों  मनगढंत औऱ बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वो अब अजय दास के  खिलाफ लीगन एक्शन लेने की तैयारी में है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news