Tuesday, January 27, 2026

Yogi Cabinet Meeting: अयोध्या को लेकर होंगे कई अहम फैसले

लखनऊ:Yogi Cabinet Meeting अयोध्या में 11 नवंबर को होने वाले भव्य दीपोत्सव से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक होगी. जो कि अयोध्या के अंतर्राष्ट्रीय कथा धाम में 9 नवंबर को होगी.जिसमें 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी.योगी जी ने कैबिनेट की बैठक 2019 में कुंभ मेले के दौरान भी बुलाई थी. बैठक में कैबिनेट ने मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

Yogi Cabinet Meeting में इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

Bjp सरकार मिशन 2024 को साधने के लिए धर्म, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद व विकास पर तेजी से काम कर रही है. वहीं लखनऊ के बाहर कैबिनेट बैठक में कई धार्मिक एजेंडों पर चर्चा की जा सकती है. इस बैठक में अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के साथ कई धार्मिक परिषदों को हरी झंडी दी जा सकती है. इन तीनों ही विकास परिषद में मुख्यमंत्री अध्यक्ष बनाए जाएंगे. कैबिनेट में इन विधेयकों को पास करने के बाद नवंबर के आखिर में होने वाले विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में इन्हें रखा जाएगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के गठन का भी निर्णय इस बैठक में हो सकता है.सरकार से जुड़े सूत्र बताते हैं कि सरकार ने सभी कैबिनेट मंत्रियों को सूचना भेजी है, जिसमें इस कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति का आग्रह किया गया है, जो गुरुवार को सुबह 11:30 बजे शुरू होने वाला है.2017 में सरकार बनने के बाद भाजपा सरकार के शीर्ष एजेंडे में अयोध्या ही रहा है.

Latest news

Related news