Saturday, October 25, 2025

Mahapanchayat: किसानों के समर्थन में जयंत चौधरी नहीं मनाएंगे दिवाली

- Advertisement -

शामली:गन्ना भुगतान की मांग को लेकर शहर के मिल रोड पर सर्वखाप समन्वय किसान मंच द्वारा किसान महापंचायत Mahapanchayat आयोजित की गई.जिसमें रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह और भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे . महापंचायत में किसानों ने मिल मालिक को एक सप्ताह का समय दिया है.यदि मिल मालिक किसानों को भुगतान नहीं करते हैं तो आन्दोलन को उग्र किया जायेगा.इस दौरान जयंत चौधरी ने कहा कि इस बार मैं किसानों के लिए दीपावली नहीं मनाऊंगा.

Mahapanchayat
Mahapanchayat

किसान Mahapanchayat योगी-मोदी सरकार को घेरा

किसानों की महापंचायत को संबोधित करते हुए चौधरी जयंत सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार में बुलडोजर चलता है.किसानों के भुगतान पर समाधान क्यों नही होता. 14 दिन में भुगतान नही तो ब्याज दे सरकार. यह सरकार की बड़ी जिम्मेदारी बनती है.उन्होंने किसानों से बात करते हुए कहा कि कल्पना करो ये ही घाटा जो आपके साथ हो रहा है अगर यही अडानी के साथ होता तो क्या होता.मोदी जी अमेरिका गए और अडानी के घाटे को पूरा कर आए.

सरकार नहीं कर रही समाधान

जयंत बोले कि ये वही सरकार है जो गेंहू, आलू, धान बेचने पर प्रतिबंध एक घंटे में लगा देती है. रोज लोग शिकायत करते हैं . अब किसान भी तो अपनी शिकायत कर रहे हैं, क्यों नही होता समाधान, क्यों नहीं कराया जा रहा समाधान? योगी जी चाहें तो हो जाएगा भुगतान.हम किसानों के साथ हैं.हरियाणा सरकार ने 386 रुपए गन्ना मूल्य घोषित कर दिया, योगी सरकार कहां है? उन्होंने कहा कि किसानों का जो भी निर्णय होगा वह मान्य होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news