Saturday, December 9, 2023

Akshara Singh का गाना ‘निर्मोहिया’ हुआ रिलीज, फैंस ने भी दिया बहुत प्यार

लोकास्था के महापर्व छठ पर भोजपुरी सुपर स्टार Akshara Singh का गाना ‘निर्मोहिया’ रिलीज हुआ है, जो छठ व्रतियों समेत बिहार के तमाम लोग गाने को बेहद प्यार दे रहे हैं. गाना ‘निर्मोहिया’ Akshara Singh का के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और अब तक लाखों संख्या में लोगों ने इस गाने को देख लिया है. अक्षरा का यह गाना फिलहाल 19 नंबर पर यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है. अक्षरा एक बार फिर से गाने के जरिए दर्शको का दिल जीत लिया.

Akshara Singh
                                                    Akshara Singh

Akshara Singh के निर्मोहिया गाने की कहानी

इस गाने में Akshara Singh का ने एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई है, जिसकी कोख सुनी है और ससुराल वाले लड़के पर दूसरी शादी का दवाब ड़ाल रहे है. ऐसे में उस लड़की को क्या महसूस होता होगा, जिसका पति भी उसका साथ नहीं देता. इस गाने में उसी लड़की की वेदना को अक्षरा सिंह ने सुर, संगीत और इमोशन के जरिए दिखाया है कि उस लड़की पर क्या बीतती होगी. इसको लेकर अक्षरा सिंह कहती हैं कि यह समाज की कुरीति है, जिसका विरोध होना चाहिए. लेकिन वह पीड़ित महिला के पास जब कोई रास्ता नहीं बचता है, तो वह छठी मां के शरण में जाती है. उन्होंने कहा कि यह गाना देखिए, आपको भी अच्छा लगेगा और अपने इमोशंस जोड़ पाएंगे. मेरा यह गीत आप सभी को समर्पित है. जैसे आपने मेरे पहले गानो को प्यार दिया है. मैं उम्मीद करती हूं कि इस गाने को भी आप प्यार दे.

यह गाना मेने समाज की सोच को लेकर भी बनाया है. जहां एक महिला पर इतना जुर्म होता है. मेरे गाना ‘निर्मोहिया’ को आप ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, आगे भी आप लोगो के लिए में प्यार भरे गाने लेकर आती रहूंगी. आपको बता दें कि गाना “निर्मोहिया” को अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. लिरिक्स विमल बाबरा की है. म्यूजिक शिशिर पांडेय है.

Latest news

Related news