Friday, November 22, 2024

उत्तर प्रदेश: भारत की G20 की अध्यक्षता मिलने पर आगरा में G20 के लोगो के साथ स्मारकों को प्रकाशित किया गया

आगरा में फतेहपुर सिकरी, आगरा फोर्ट और सिकंदरा अगले 7 दिनों तक रात को जगमगाते नज़र आएंगे. तीनों स्मारकों को जी-20 की अध्यक्षता मिलने पर प्रकाशित किया गया है.


आपको बता दें 1 दिसंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औपचारिक रुप से जी-20 की अध्यक्षता स्वीकार की थी. इससे पहल बाली में जी-20 के अध्यक्ष बनने पर प्रधानमंत्री ने कहा था कि जी-20 की अध्यक्षता मिलने के बाद साल भर उससे जुड़े कार्यक्रम देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किए जाएंगे. इसमें विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे. ये मेहमान आगे चलकर पर्यटक बन सकते है इसलिए ये एक अच्छा मौका है.

आगरा के डीएम नवनीत चहल ने बताया की स्मारकों पर रोशनी करने का क्या मकसद है. नवनीत चहल ने कहा “ आज से अगले 7 दिन तक जनपद आगरा में तीनों स्मारक (फतेहपुर सिकरी, आगरा फोर्ट और सिकंदरा) को प्रकाशित रखा जाएगा. अगले 1 साल के लिए G20 की अध्यक्षता भारत को आज से मिली है, उसको ध्यान में रखते हुए आगरा जनपद की तरफ से तैयारियां भी की जा रही है.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news