शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा की व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की और पूजा से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए की आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही छठ महापर्व व्यवस्था की जाए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा की व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की समीक्षा की। pic.twitter.com/Qtzd9cISHx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2022
आपको बता दें 30 और 31 अक्टूबर को महापर्व ‘छठ’ मनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बिहार में इस पर्व का बहुत महत्व है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस मौके पर “हमारी कोशिश होनी चाहिए की सभी व्रत करने वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जा सकें. ताकि पर्व हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हो”. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वो इस साल ‘स्वच्छ और सुरक्षित छठ’ के संदेश के साथ लोगों की मर्जी के मुताबिक पूजा के इंतज़ाम करें.
बिजली, पानी, सफाई की हो विशेष व्यवस्था
योगी ने अधिकारियों को घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, रोशनी, पार्किंग, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, समेत सभी जनसुविधा की पूरी व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा. सीएम ने कहा कि पूजा के लिए लोग सपरिवार घाटों पर आते हैं इसलिए प्रशासन सभी स्थानीय आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखे.
घाट पर स्वास्थ्य शिविर की हो व्यवस्था
इसके अलावा छठ घाटों पर स्वास्थ्य शिविर लगाने के भी आदेश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शिविरों में डेंगू, बुखार और पानी से होने वाली दूसरी बीमारियों की जांच की भी पूरी व्यवस्था की जाए.