Wednesday, March 12, 2025

कोयले से कमाते थे हीरे की कीमत: पुलिस ने उजागर की 2 युवकों की काली करतूत

बोकारोः झारखंड के बोकारो से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां गरीबों की तरह रहने वाले दो युवक रईसों वाली जिंदगी जी रहे थे. वह हर दिन बाइक बदलते थे. कोयला ढ़ोने का काम करके हीरे वाली कीमत कमा रहे थे, अचानक पुलिस ने उनकी कर्म कुंडली खोल डाली. जब दोनों को पकड़कर पूछताछ की गई, तो पुलिस का शक बढ़ा गया. इसके बाद उनके ठिकाने पर जाकर तलाशी ली गई, तो वहां का नजारा देख सब हैरान रह गए. जिसके बाद पुलिस उनके सारे ठिकानों पर पहुंची तो सिपाहियों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

बोकारो पुलिस को मंगलवार को बड़ी उपलब्धि मिली. बोकारो शहरी और अन्य थाना इलाकों से लगातार बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया है. इनकी निशानदेही पर 45 बाइक और स्कूटी को भी अलग-अलग थाना इलाकों से बरामद किया गया. चोरी किए बाइक का इस्तेमाल इलीगल कोयले की तस्करी के लिए किया जाता था. इसकी जानकारी बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने दी है. एसपी ने बताया कि मोटरसाईकिल चोरी की बढ़ती घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बोकारो पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक रंजन के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया.

छापामारी करने वाली पुलिस टीम लगातार चोरों के खिलाफ छानबीन में जुटी थी. धीरे-धीरे कर चोरों के खिलाफ सबूत इकट्ठे किए गए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान कर ली गई. जिसके बाद उनके ठिकानों का पता लगाया गया और जाल बिछाकर आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि- बोकारो शहरी और आस-पास के इलाकों में मोटरसाईकिल चोरी की घटना को स्वीकार किया है. इनके कब्जे से कथारा, तेनुघाट, गोमिया और पेटरवार थाना इलाकों में बेचने की नीयत से छिपाई गई कुल 45 बाइक बरामद की गई हैं.

आरोपियों ने बताया कि वह चोरी की बाइक का इस्तेमाल कोयला तस्करी के लिए करते थे. वह आए दिन बाइक चोरी करके अलग-अलग ठिकानों में छिपा दिया करते थे. जिसके बाद समय-समय पर चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया करते थे. पुलिस के लंबे समय से बाइक चोरी की सैकड़ों शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद टीम ने दोनों चोरों की शिनाख्त कर उन्हें धरदबोचा. आगे की कार्रवाई की जा रही है. उनसे पूछताछ में और भी कई खुलासे हो सकते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news