Saturday, February 22, 2025

USAID Row: 3 दिन में 3 बार ट्रंप ने USAID पर बदली अपनी बात, पहले कहा सत्ता परिवर्तन के लिए दिया गया फंड, अब बोले दोस्त मोदी को दिया फंड

USAID Row: 21 मिलियन डॉलर के USAID को लेकर तीसरी बार बोले ट्रम्प, कहा- ‘हम भारत के मतदान की परवाह क्यों कर रहे हैं?’
शनिवार को एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत में ‘मतदान प्रतिशत’ के लिए यूएसएआईडी के 21 मिलियन डॉलर के फंड देने पर सवाल उठाया, जिसे अब उनके प्रशासन ने रद्द कर दिया है. ट्रंप रोज-रोज अपने बयान बदल रहे है पहले उन्होंने USAID देने के मकसद पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कहीं ये प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से बाहर करने के लिए तो नहीं दिया गया है. अब अपनी तीसरे बयान में उन्होंने USAID पीएम मोदी को ही देनी की बात की है.

अपने तीसरे बयान में क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

नेशनल डेस्क के साझा किए गए एक वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति ने राज्यपालों से कहा, “भारत में मतदान के लिए मेरे मित्र प्रधानमंत्री मोदी को 21 मिलियन अमरीकी डॉलर दिए जा रहे हैं. हम भारत में मतदान के लिए 21 मिलियन डॉलर दे रहे हैं, हमारा क्या? मैं भी मतदान चाहता हूँ, गवर्नर… बांग्लादेश में राजनीतिक परिदृश्य को मजबूत करने के लिए 29 मिलियन डॉलर एक ऐसी फर्म को दिए गए, जिसके बारे में किसी ने कभी सुना ही नहीं था.”

शुक्रवार को ट्रंप ने USAID पर क्या कहा था

21 मिलियन डॉलर के फंड विवाद पर ट्रम्प की यह लगातार तीसरी टिप्पणी है. शुक्रवार को, रिपब्लिकन नेता ने फंड को “रिश्वत योजना” बताते हुए सवाल उठाया, उन्होंने कहा, “भारत में मतदान के लिए 21 मिलियन अमरीकी डॉलर. हम भारत के मतदान की परवाह क्यों कर रहे हैं? हमारे पास पहले से ही बहुत सी समस्याएँ हैं. हम अपना खुद का मतदान चाहते हैं. मैं कहूँगा कि कई मामलों में, इनमें से कई मामलों में, जब भी आपको पता नहीं होता कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि कोई रिश्वत है क्योंकि किसी को भी पता नहीं है कि वहाँ क्या चल रहा है.”
शुक्रवार की टिप्पणी ट्रंप द्वारा भारत के चुनाव में कथित हस्तक्षेप पर बड़ा संकेत दिए जाने के बाद आई है.

ट्रंप ने अपने पहले बयान में कहा था कि सत्ता परिवर्तन के लिए दिया गया था USAID

ट्रंप ने फ्लोरिडा में कहा था, “मतदाता मतदान में 21 मिलियन डॉलर – हमें भारत में मतदाता मतदान के लिए 21 मिलियन डॉलर क्यों खर्च करने की आवश्यकता है? मुझे लगता है कि वे किसी और को निर्वाचित करने की कोशिश कर रहे थे. हमें भारत सरकार को बताना होगा… क्योंकि जब हम सुनते हैं कि रूस ने हमारे देश में लगभग दो हजार डॉलर खर्च किए हैं, तो यह एक बड़ी बात है. उन्होंने दो हजार डॉलर में कुछ इंटरनेट विज्ञापन लिए. यह पूरी तरह से एक बड़ी सफलता है,”

ट्रंप की टिप्पणी पर भारत की प्रतिक्रिया

वहीं शुक्रवार को विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “संबंधित विभाग और अधिकारी अमेरिकी प्रशासन द्वारा कुछ अमेरिकी गतिविधियों और फंडिंग के बारे में दी गई जानकारी की जांच कर रहे हैं. हमने अमेरिकी प्रशासन द्वारा कुछ अमेरिकी गतिविधियों और फंडिंग के बारे में दी गई जानकारी देखी है. ये स्पष्ट रूप से बहुत ही परेशान करने वाली हैं.”

ये भी पढ़ें-तेजप्रताप यादव की भविष्यवाणी पर गिरिराज सिंह की दो टूक-ख्याली पुए बनाने से कौन रोक सकता है …

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news