Saturday, November 9, 2024

Meeting of Representatives : मान्यता प्राप्त पार्टियों के बूथ प्रतिनिधि होंगे नियुक्त, राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे

संवाददाता रविशंकर कुमार, शेखपुरा : शनिवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 के क्रम में आगामी विशेष शिविर दावा आपत्ति अवधि के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने सहित ,अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विमर्श को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक Meeting of Representatives आयोजित की गई.इस बैठक में बताया गया कि सभी राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा शेखपुरा विधानसभा स्थित कुल 282 बूथों एवं बरबीघा विधानसभा स्थित 248 बूथों पर यद्यपि बूथ स्तरीय प्रतिनिधि को नियुक्त किया गया है. परंतु अभी भी कुछ दलों द्वारा अपने प्रतिनिधि नियुक्त नहीं किये गये हैं.

Meeting of Representatives : प्रतिनिधि नियुक्त करने का आग्रह 

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी दलों के प्रतिनिधियों से अपने प्रतिनिधि नियुक्त करने का आग्रह किया गया.मौके पर उपस्थित जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिला अंतर्गत दो विधानसभा क्षेत्र शेखपुरा एवं बरबीधा में प्रपत्र-06 में कुल 11914 शेखपुरा- 6551 एवं बरबीघा 5363 आवेदन प्राप्त हुए.जिसमें 7759 आवेदनों का निष्पादन किया गया. इसी प्रकार प्रपत्र-7 के कुल 1009 शेखपुरा-543 एवं बरबीधा- 466 में से 590 को निष्पादित किया गया एवं प्रपत्र-08 के कुल- 2183 शेखपुरा-1338 एवं बरबीघा-845 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 1394 को निष्पादित किया गया है.उनके द्वारा यह भी बताया गया कि प्रपत्र-06 के आवेदनों में कुल 5611 महिला के आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनमें 18-19 आयुवर्ग के 3847 अपंजीकृत आवेदकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है.

राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित

वहीं शेखपुरा विधानसभा अंतर्गत DSE के 486 एवं PSE के 2856 मामले आये एवं बरबीधा विधानसभा अंतर्गत DSE के 482 एवं PSE के 1640 मामलों में सभी संबंधित को डाक के माध्यम से नोटिस भेजकर उनसे वस्तुस्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है.इस बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकरी विधानसभा क्षेत्र 169, शेखपुरा एवं विधानसभा क्षेत्र 170, बरबीघा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, शेखपुरा के साथ-साथ मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय दलों के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news