सोमवार से बजट सत्र का दूसरा भाग शुरु हो गया है. जैसे की उम्मीद थी संसद (Parliament) के शुरु होते ही राहुल गांधी के विदेश में दिए भाषणों पर हंगामा शुरु हो गया.
राज्यसभा में बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान का मामला उठाया. पीयूष गोयल ने कहा कि, “उन्होंने (राहुल गांधी) विदेशी जमीन पर भारतवासियों और सदन का अपमान किया है. भारत में वाक स्वतंत्रता है और संसद में सभी अपनी बात रखते हैं. उन्हें भारत के ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें सदन (Parliament) में आकर माफी मांगनी चाहिए
पीयूष गोयल ने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि लोकतंत्र को खतरा तब था जब देश में इमरजेंसी लगाई गई.”
राहुल गांधी के बचाव में उतरे खड़गे
वहीं राज्यसभा में राहुल गांधी का बचाव उनकी पार्टी के अध्यक्ष ने किया. बीजेपी के हमलों के जवाब में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “जो इस सदन का सदस्य नहीं है उनके उपर टिप्पणी करने की मैं निंदा करता हूं.”
खड़गे ने कहा कि ”पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के भाषण को अपने ढंग से पेश किया. ये इस देश के डेमोक्रेसी को कुचल रहे हैं. डेमोक्रेसी की जगह बीजेपी के राज में नहीं हैं. हर स्वायत्त निकाय का दुरुपयोग कर रहे हैं.”
राहुल गांधी के भाषण की बात करते हुए खरगे बोले- ”अगर किसी कॉलेज में डेमोक्रेसी की बात करते हैं तो हमें देशद्रोही कहते हैं. कोरिया में मोदीजी ने, 70 साल में जो कुछ इस देश में हुआ, जो इंडस्ट्रियलिस्ट बढ़े, जो इन्वेस्टमेंट हुआ, उसकी निंदा की. कनाडा में कहा कि जो गंदगी फैला कर गए हैं, मैं उसे साफ़ कर रहा हूं.” खरगे ने आगे कहा, ”अगर प्रधानमंत्री खुद विदेश में ऐसी बात कहे तो सही और राहुल गांधी कहें तो गलत हो जाता है.”
इसके साथ ही सदन (Parliament) के बाहर मीडिया से बात करते हुए खरगे ने फिर आरोप लगाया कि संसद में उनको और उनके पार्टी नेताओं को बोलने नहीं दिया जाता है. खड़गे ने कहा, “जो सदस्य सदन (राज्य सभा) का हिस्सा नहीं उसके बारे में सवाल कैसे उठा सकते हैं? यह नियम के ख़िलाफ़ है।सदन के नेता को 10 मिनट और विपक्ष के नेता को सिर्फ 2 मिनट दिए गए, यही तो लोकतंत्र खत्म हो रहा है और यही बात उन्होंने(राहुल गांधी) सेमिनार में कही
हम अडानी शेयरों के मुद्दे पर JPC के गठन की मांग कर रहे हैं. जब हम इस मुद्दे को उठाते हैं तो माइक बंद कर दिया जाता है और सदन (Parliament) में हंगामा शुरू हो जाता है. इसके लिए आज भी हम JPC की मांग कर रहे हैं.”
आपको बता दें हंगामे के बाद राज्यसभा को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण के इस Killer Look ने रेड कार्पेट पर ढाया कहर, आप भी…