बिहार विधानसभा (Bihar Budget Session) का दूसरा दिन भी हंगामे के साथ शुरु हुआ. विधानसभा के बाहर सीपीआई(माले) और बीजेपी के विधायकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सीपीआई (माले) के विधायक दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में बैनर पोस्टर के साथ नारेबाज़ी कर रहे थे. माले की मांग है कि संविधानिक संस्थाओं की स्वायत्त बहाल की जानी चाहिए.
बिहार विधानसभा का दूसरा दिन भी हंगामे के साथ शुरु हुआ. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में सीपीआई एमएल ने विधानसभा के बाहर बैनर पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया. माले का मांग है कि संविधानिक संस्थाओं की स्वायत्त बहाल की जानी चाहिए. #biharbudget #Kejriwal pic.twitter.com/dB6ImyAKzb
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 28, 2023
बीजेपी ने मांगा मंत्री सुरेन्द्र यादव का इस्तीफा
वहीं मंगलवार को बीजेपी ने भी विधानसभा (Bihar Budget Session) के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायक, मंत्री सुरेन्द्र यादव के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि मंत्री ने सेना को लेकर अपमानजनक बयान दिया है इसलिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.
बिहार बजट सत्र के दूसरे दिन बीजेपी ने भी विधानसभा के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायक मंत्री सुरेन्द्र यादव के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि मंत्री ने सेना को लेकर अपमानजनक बयान दिया है इसलिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. #biharbudget #biharpolitics pic.twitter.com/erpL210ojg
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 28, 2023
अग्निवीर योजना को लेकर मंत्री ने क्या बयान दिया था?
आपको बता दें बिहार में सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए कहा था कि आने वाले दिन में यह हिजड़ों की फौजी साबित होगी. जब पत्रकारों ने उनके बयान को भारतीय सेना से जोड़कर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर उन्हें नाज है मगर आज भी वह और उनकी सरकार अग्निवीर योजना का विरोध करते हैं. ये योजना जिसकी भी सोच की उपज है उन्हें फांसी पर चढ़ा देना चाहिए.
इतना ही नहीं मंत्री जी ने सेना के लिए इस्तेमाल आपत्तिजनक शब्द पर सफाई देते हुए कहा कि– ठीक आज से साढ़े 8 साल के बाद देश का नाम हिजड़ों की फौज में आएगा, इनसे(अग्नीवीर) जब शादी के लिए पूछा जाएगा कि क्या करते हो तब ये क्या कहेंगे कि, रिटायर फौजी हैं तब इन्हें अपनी बेटी कौन देगा? साढ़े 4 वर्ष के बाद अग्नीवीरों का क्या होगा?