Friday, November 8, 2024

Parliament: अडानी को लेकर हंगामें के बाद राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित

ससंद सत्र के छठे दिन भी विपक्ष अडानी पर चर्चा की मांग को लेकर अड़ा रहा. मंगलवार 11 बजे जैसे ही संसद की कार्यवाही शुरु हुई विपक्ष ने अडानी, एलआईसी और एसबीआई पर चर्चा की मांग उठाई. चर्चा की अनुमति नहीं मिलने से नाराज़ विपक्ष ने हंगामा किया और सभापति ने सदन को 12 बजे तक स्थगित कर दिया. ये हाल दोनों सदनों का रहा.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पत्रकारों से कहा कि “जब भी राष्ट्रपति का अभिभाषण होता है तो सबसे पहला काम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद चर्चा करनी होती है। पहले आप धन्यवाद चर्चा करो फिर आपको जो चर्चा करनी है करो लेकिन आप सदन चलने ही नहीं देते और कहते हैं कि सरकार उत्तर नहीं देती.”

वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि “ये सत्तारूढ़ पार्टी जो आज ज्ञान दे रही है, जब वे लोग विपक्ष में थे तो सदन को ठप्प करने में माहिर थे। इनके दिग्गज नेता अरूण जेटली और सुषमा स्वराज कहते थे कि सदन को ठप्प करना लोकतंत्र का हिस्सा है। हम मुद्दे पर बात कर रहे हैं, JPC पहले भी हो चुका है.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news