Wednesday, December 4, 2024

शिक्षा मंत्री के बयान पर देश में बवाल लेकिन सीएम नीतीश को बयान की जानकारी ही नहीं

अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ

पटना : बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान को लेकर भले ही देश की सियासत गरमाई हुई है लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसकी कोई जानकारी ही नहीं है.

सीएम को बयान की जानकारी नहीं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर हैं और आज यात्रा के दौरान दरभंगा पहुंचे. जब मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार से उनकी सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की तरफ से दिए गए विवादित बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.  हां उन्होंने ये जरूर कहा कि वो शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से बात करेंगे.ऐसा कह कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान से किनारा कर लिया है.

संजय झा ने सवाल को दरकिनार करने का इशारा किया

ऐसा नहीं है कि मुख्यमंत्री को इस विवादित बयान की जानकारी नहीं है दरअसल उनके साथ चलने वाले मंत्री नहीं चाहते हैं कि सीएम नीतीश कुछ बयान दें. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि  जिस वक्त सवालों का जवाब दे रहे थे उस वक्त राज्य के सूचना जनसंपर्क मंत्री और जेडीयू के नेता संजय झा भी सवालों को दरकिनार करने का इशारा कर रहे थे.

शिक्षा मंत्री के बयान पर जेडीयू की आधिकारिक प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चंद्रशेखर के बयान के बारे में जानकारी नहीं होने का हवाला देते हुए भले ही रामचरितमानस विवाद से किनारा कर लिया हो लेकिन उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने शिक्षा मंत्री के बयान पर आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी की है. जेडीयू की तरफ से कहा गया है कि सरकार में शामिल सभी नेताओं को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाएं आहत ना हो और विवादित बयान से किसी को ठेस ना पहुंचे.

बक्सर डीएम को दिया निर्देश

इसके अलावा  बक्सर में किसानों को मुआवजा नहीं मिलने और पुलिस की द्वारा उनकी निर्मम पिटाई और फिर किसानों के उग्र प्रदर्शन को लेकर सवाल किए जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने बक्सर डीएम को देखने का निर्देश दिया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news