Thursday, December 12, 2024

Mallikarjun Kharge: खड़गे के बयान पर राज्यसभा में हंगामा, बीजेपी ने कहा- माफी मांगे

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान से बीजेपी खासी खफा है. बीजेपी खड़गे के इस बयान को लेकर उन्हें सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह घेरने में लगी है, लेकिन कांग्रेस के अध्यक्ष अपने बयान पर अड़े है. मंगलवार को राज्यसभा में बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से माफी मांगने को कहा जिसके जवाब में खड़ने ने सदन में फिर अपना बयान दोहराया.

सदन में क्यों लगे मापी मांगो के नारे

मंगलवार को राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके राजस्थान के अलवर में दिए भाषण के एक हिस्से पर माफी मांगने को कहा. पीयूष गोयल की इस मांग के समर्थन में बीजेपी सांसदों ने सदन में माफी मांगो के नारे भी लगाए. अपनी पार्टी के सदस्यों के समर्थन में पीयूष गोयल ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को सदन में रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें बीजेपी से माफी मांगनी चाहिए, जो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. उन्होंने कहा, ”इसलिए गांधी जी कांग्रेस को खत्म करना चाहते थे.”

ये भी पढ़े- Bihar Hooch Tragedy: संसद में बोले चिराग पासवान, ‘बिहार में लागू हो राष्ट्रपति शासन’

कांग्रेस अध्यक्ष के किस बयान से है बीजेपी नाराज़

असल में राजस्थान के अलवर में सोमवार को दिए एक भाषण में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि, ‘कांग्रेस ने देश को आजादी दी और इंदिरा और राजीव गांधी ने देश की एकता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. आपने (बीजेपी) क्या किया? क्या आपके किसी कुत्ते ने देश के लिए जान दी? क्या परिवार के किसी सदस्य ने कोई बलिदान दिया है? ‘
खड़गे ने ये बात बीजेपी के उस बयान पर पलटवार करते हुए कहीं जिसमें उसने (बीजेपी) ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को ‘भारत तोड़ो यात्रा’ बताया था.

सदन में बीजेपी के माफी मांगो के नारों के बीच फिर दोहराया बयान

मंगलवार को राज्यसभा में बीजेपी के हंगामे का जवाब देते हुए खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा, मैंने जो बोला है सदन के बाहर बोला है. वो एक राजनीतिक भाषण है और मैं इसे दोहरा सकता हूं, खड़गे ने कहा- “स्वतंत्रता आंदोलन में बीजेपी की कोई भूमिका नहीं है. आज़ादी के लिए कांग्रेस नेताओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है, जबकि भाजपा नेता ब्रिटिश सरकार से क्षमा मांगते थे.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news