Friday, January 24, 2025

यूपी में फिल्म की शूटिंग के दौरान हंगामा.एक्टर राजपाल यादव के खिलाफ दर्ज हुई तहरीर

उत्तर प्रदेश में इन दिनों आये दिन फिल्म की शूटिंग होती रहती है.  सोमवार को कर्नलगंज में उस समय हंगामा मच गया जब एक्टर राजपाल यादव की स्कूटर से एक लड़के की जोरदार टक्कर हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर की घटना के बाद एक्टर राजपाल यादव ने छात्र के साथ दुर्व्यवहार किया,गाली गलौच की. फिल्म के अभिनेता और प्रोडक्शन टीम के दुर्व्यवहार से नाराज छात्र बालाजी ने थाने में एक्टर राजपाल यादव के खिलाफ तहरीर दी है.  बदले में फिल्म की यूनिट की तरफ से छात्र के खिलाफ शूटिंग में बाधा पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज कराई गई है.  पुलिस अब दोनो पक्षों की तहरीर लेकर जांच पड़ताल में जुटी है.

इस मामले में कर्नलगंज एसओ राम मोहन राय का कहना है कि पिक्चर की शूटिंग चल रही थी उसी दौरान घटना घटी है जिसमें दोनों पक्षों ने तहरीर दी है .जांच के बाद कार्यवाही होगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले शशांक श्रीवास्तव एक फिल्म का निर्माण कर रहे है जिसमें राजपाल यादव एक्टर हैं. फिल्म की शूटिंग के लिए एक्टर समेत पूरी फिल्म के क्रू मेंबर्स सोमवार को दोपहर में करीब 1 बजे बैंक रोड चौराहे पर पहुंचे. फिल्म के एक सीन में एक्टर राजपाल यादव को स्कूटर चलाना था.

जैसा कि अक्सर होता है शूटिंग देखने के लिए बड़ी संख्या मे भीड़ जमा हो गई थी.

घटना के चश्मदीदों के मुताबिक स्कूटर चलाने के दौरान क्लच का वायर टूट गया था, जिसकी वजह से  स्कूटर अनियंत्रित हो गया और पास ही खड़े ई रिक्शे से टकरा गया. वहीं  ई रिक्शे की बगल में एक छात्र बालाजी खड़ा था, उसे स्कूटर से चोट लग गई. इस बात को लेकर हंगामा हो गया. बालाजी का कहना है कि स्कूटर टकराने के बाद राजपाल यादव ने गाली गलौज की और उनके बाउंसरों ने उसके साथ मारपीट की.
हंगामा की सूचना के बाद कर्नलगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूटर को उठाकर थाने ले गई. जिस छात्र को चोट  लगी उसके दास्तों ने मांग रख दी कि एक्टर राजपाल यादव खुद माफी मांगें, जब एक्टर ने खुद मांफी मांगने से इंकार कर दिया तब बालाजी नाम के छात्र ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करा दी.

मामले को बढ़ता देख फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने भी लड़के के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी .फिल्म की टीम की तरफ से तहरीर में कहा गया है कि बार बार मना करने के बावजूद ये लड़के शूटिंग में अडंगा डाल रहे थे.मना करने के बावजूद शूटिंग के दौरान अपने मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहे थे.जब फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने मोबाइल से रिकार्डिंग करने से रोका तो लड़कों ने प्रोडक्शन टीम के साथ अभद्रता की. मामले की जांच कर रहे कर्नलगंज के इंस्पेक्टर राममोहन राय ने कहा है कि अभिनेता और फिल्म के क्रू से पुलिस ने बात की, तो उन्होंने आरोपों को गलत बताया. फिल्म के क्रू का कहना है कि वो इन छात्रों को जानते तक नहीं है तो ऐसे में विवाद का सवाल ही कहां उठता है? पुलिस अब दोनो तरफ से मिली जानकारी के आधार पर जांच कर रही है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news