Friday, November 8, 2024

Bihar Assembly: विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस राहुल की संसद सदस्यता रद्द होने पर तो बीजेपी बिजली बढ़ोतरी पर चाहती है चर्चा

सोमवार को बिहार विधानसभा में बी हंगामा देखने को मिला, बीजेपी ने सदन शुरु होते ही पहले बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर सदन से वाक आउट किया. इसके बाद कांग्रेस विधायक और सीपीआई (एम एल) विधायक सदन में राहुल गाँधी के मसले पर चर्चा की मांग को लेकर धरने पर बैठे. वहीं सदन में वापस लौटे बीजेपी के विधायक भी वेल में पहुंच गए. सभी अपने अपने मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

कांग्रेस को दो विधान चाहिए-बीजेपी

बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद यादव ने राहुल गांधी की सदस्यता जाने को लेकर महागठबंधन के विधायकों के हंगामे और चर्चा की मांग पर कहा कि इन लोगों (कांग्रेस ) को दो विधान चाहिए क्या? राहुल गांधी के लिए निश्चित तौर पर दो कानून बनेगा? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपमान किया है ओबीसी का. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये न्यायालय का यह फैसला है, न्यायालय के फैसले पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

बीजेपी बौखला गई है- जनता दल यू

वहीं राहुल गांधी की सदस्यता जाए जाने पर जनता दल यू विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह (बीजेपी) बौखला गए हैं. 24 घंटे के अंदर में सारी फॉर्मेलिटी पूरा करना इसका सीधा मतलब है कि वह लगातार अडानी के खिलाफ जो बात कर रहे हैं उसी की सजा मिली है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि आखिर इतनी बड़ी सजा देने का क्या मतलब है.

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: लालू यादव बने दादा, तेजस्वी के घर हुई बेटी, बहन रोहिणी आचार्य…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news