लखनऊ : यूपी विधानसभा के बजट सत्र में लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गर्मागरम बहस चल रही है. बजट सत्र के पहले दिन सीएम योगी ने नेता विपक्ष अखिलेश यादव पर कई तंज भरे स्टेटमेंट दिये थे. यहां तक कि सीएम योगी ने अखिलेश यादव के आरोप के जवाब में कहा था कि ‘ जिसने अपने बाप की इज्जत नहीं कि वो दूसरों की इज्जत की बात करता है.”
यूपी विधानसभा में सीएम योगी आज विपक्ष के प्रति ऐसे हमलावर हुए कि समाजवादी पार्टी को गेस्ट हाउस कांड तक की याद दिला दी… pic.twitter.com/VEaRaEQEwH
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 25, 2023
नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने आज सदन में सीएम योगी के उस बयान का जवाब दिया. अखिलेश यादव ने कहा – “किसी के पिता के बारे में कोई बोलेगा तो स्वाभाविक है कि दूसरा भी किसी के पिता के बारे में बोलेगा. आपने भी बहुत सारी रीति रिवाज नहीं मानी है. वो ठीक नहीं लगेगा कि मैं कुछ कहूं क्योंकि ऐसी शिक्षा नेता जी ने मुझे नहीं दी.”
"किसी के पिता के बारे में कोई बोलेगा तो स्वाभाविक है कि दूसरा भी पिता के बारे में बोलेगा।
आपने भी बहुत सारी रीति रिवाज नहीं मानी है। वो ठीक नहीं लगेगा कि मैं कुछ कहूं क्योंकि ऐसी शिक्षा नेता जी ने मुझे नहीं दी।"– सदन में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/UA9yT44hG5
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 28, 2023
दरअसल यूपी विधानसभा का वर्तमान सत्र शुरुआत से ही हंगामेदार रहा है. लगातार सत्तापक्ष और विपक्ष एक दूसरे की बखिया उधेड़ने में लगा है लेकिन जब तक बात राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप की हो तब तक तो कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन बात जब पिता तक पहुंच जाये तो ये बात मर्यादा को भी तार-तार कर देती है.