Wednesday, January 22, 2025

Up Vidhansabha Mansoon Session : उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरु, पहला ही दिन रहा हंगामेदार

Up Vidhansabha Mansoon Session  : उत्तर प्रदेश विधानसभा में पहले दिन की शुरुआत हंगामेदार रही. सदन के शुरु होते ही सपा के विधायक नारेबाजी करते हुए बेल में आ गये. विधानसभा अध्यक्ष लगातार विधायकों से शांत रहने का अनुरोध करते रहे लेकिन विधायक हाथ में पोस्टर – बैनर के साथ हंगमा करते रहे.

 

Up Vidhansabha Mansoon Session सपा विधायकों ने जमकर किया हंगामा  

विपक्ष ने सरकार को प्रदेश में बिजली कटौती, सूखा और किसानों के मुद्दे पर घेरा. इस बार विपक्ष विधानसभा में सरकार को अलग अलग मुद्दो पर घेरन की पूरी रणनीति बन कर आया है. वही सरकार की तरफ से इस सत्र में करीब आधा दर्जन अध्यादेश पारित कराने की योजना है.

29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र  

उत्तर प्रदेश में आज से मानसून सत्र की शुरुआत हुई है. ये सत्र 29 जुलाई यानी आज से लेकर 2 अगस्त तक चलेगा. 5 दिन के इस सत्र में सरकार कई अध्यादेश और अधिसूचनाएं सदन के पटल पर रखेगी.

मानसून सत्र की शुरुआत करते हुए प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने फरवरी में अपना बजट सदन मे पेश किया था ,अब मानसून सत्र में पहला अनूपूरक बजट पेश किया जायेगा.  सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश में उभरती अर्थव्यवस्था के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. मैं सभी जन जनप्रतिनिधियों से इस सदन को सुचारू रुप से चलाने  में अपना योगदान देने का आग्रह करता हूं. हमारी सरकार जनता के तमाम मुद्दों के हल के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी सरकार सत्र के दौरान उठाए गए तमाम मुद्दों के प्रति जवाबदेह होगी.’

हलांकि सीएम योगी की अपील सदन के शुरु होते ही बेअसर होती नजर आई. तमाम विपक्षी विधायक वेल में हंगामा करते नजर आये.विपक्षी सपा के विधायक बिजली  कटौती, बाढ़ , सूखा, प्रदेश मे कानून व्यवस्था को लेकर विरोध करते नजर आये.  वे नारेबाजी करते हुए पोस्टर लेकर वेल तक पहुंच गए. स्पीकर सतीश महाना उनसे शांति बनाए रखने की अपील करते नजर आए.

सदन की शुरुआत होने के साथ ही सपा विधायक रागिनी नायर ने स्वास्थ मंत्री को संबोधित करते हुए सवाल पूछा कि कैंसर के मरीजों की संख्या  लगातार बढ़ रही हैं. ब्रेन हैमरेज हो जाये तो हमारे पास कितने एम्बुलेंस हैं?

इस सवाल के जवाब पर स्वास्थ मंत्री ब्रजेश पाठक ने केंद्र की आयुष्मान योजना का जिक्र किया और कहा कि  ‘आयुष्मान योजना पूरी दुनिया की सबसे बड़ी  वेलफेयर योजना है, जो सभी सरकारी और निजी अस्पताल में लागू है. ऐसे मरीजों को सीएम योगी भी राहत का पैसा देते हैं. यहां कोई भेदभाव नहीं होता है. ब्रजेश पाठक ने सपा विधायक से पूछा कि जौनपुर में आप (सपा) हास्पिटल बनावा रहे थे, वो भाग गया और अब हम इसकी जांच कर रहे है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news