लखनऊ:मंगलवार को STF ने कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों को टेरर फंडिंग की जांच की कमान ले ली है. हलाल सर्टिफिकेट Halal Certificate के जरिए पीएफआई, सिमी, वहादत-ए-इस्लामी जैसे कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों की जांच होगी. इस मामले की जांच अडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह की अगुआई में बनी टीम करेगी.
Halal Certificate से जुड़े दस्तावेज जुटाने की कोशिश
एसटीएफ टीम ने लखनऊ पुलिस और एफएसडीए से एफआईआर की कॉपी, हलाल प्रमाणीकरण और इससे जुड़े प्रोडक्ट के लिए अब तक हुई कार्रवाई के दस्तावेज जुटाने शुरू कर दिए.हलाल सर्टिफिकेट देने वाली संस्थाओं के बारे में जानकारी जुटाने और पूछताछ के लिए एसटीएफ टीमें जल्द मुंबई, दिल्ली और चेन्नै भी जाएंगी.यूपी में हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री के मामले में भाजपा के युवा मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शर्मा की शिकायत पर हजरतगंज पुलिस ने 17 नवंबर की रात एफआईआर दर्ज की थी.इसके 18 नवंबर को प्रदेश सरकार ने यूपी में हलाल सर्टिफिकेट वाले उत्पादों के कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया.
खाद्य सुरक्षा विभाग ने विभिन्न संस्थानों पर की छापेमारी
शासन ने हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है.जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने विभिन्न संस्थानों पर छापेमारी की,बीते 2 दिनों में शासन ने 23 प्रतिष्ठानों पर चेकिंग की है.इनमें से 5 संस्थानों पर हलाल सर्टिफाइड उत्पाद मिले हैं. इनमें शास्त्री नगर स्थित ब्लिंकिट स्टोर पर नॉर सूप, ब्लैक पेपर और जीरा साबुत, इंदिरापुरम स्थित ब्लिंकिट स्टोर एवं बिग बाजार से जौफ ब्लेक पेपर, ऑर्गेनिक त्वचा उत्पाद, कविनगर और शास्त्री नगर स्थित गोयल स्टोर व सोना मार्ट से नॉर सूप, नूडल्स सूप के पैकेट मिले हैं.
कोर्ट में पेश होंगी जब्त सामग्री
जिन स्टोरों से हलाल सर्टिफाइड उत्पाद मिले हैं, उन्हें जब्त करने के साथ जांच के लिए सैंपल भी भेजे गए हैं. पांचों स्टोर के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.जब्त की गई सामग्री को कोर्ट में पेश किया जाएगा. टीम 2 दिनों में 23 से ज्यादा स्थानों पर पहुंची.5 जगहों पर हलाल सर्टिफाइड उत्पाद मिले हैं.