बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के बाद मथुरा और काशी की मांग करने बले बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “सीएम संविधान से बंधे हैं. उन्हें ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए जो सीएम के तौर पर ली गई उनकी शपथ के मुताबिक न हो. यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि कौरव कौन हैं और पांडव कौन हैं?… कौरव संख्या में अधिक थे… बीजेपी कहती है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है… हमने महाभारत में पढ़ा है कि जिनके पास सबसे बड़ी सेना थी वे कौरव थे।… जीत उनकी होगी जिनके पक्ष में भगवान हैं…”
#WATCH वाराणसी: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के तीन जगहों की मांग वाले बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “सीएम संविधान से बंधे हैं। उन्हें ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए जो सीएम के तौर पर ली गई उनकी शपथ के मुताबिक न हो। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि कौरव कौन हैं और… pic.twitter.com/HX7ghUayss
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
भगवान श्रीकृष्ण ने (दुर्योधन से) आधा हिस्सा मांगा था-योगी
आपको बता दें बुधवार को बजट सत्र के दौरान विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”…अयोध्या के साथ अन्याय हुआ. जब मैं अन्याय की बात करता हूं तो 5 हजार साल पुरानी बात याद आती है…भगवान श्रीकृष्ण ने (दुर्योधन से संपत्ति आधा हिस्सा मांगा, लेकिन अगर यह मुश्किल था, तो केवल पांच गांव दें) उन्होंने 5 गांवों की बात की थी. लेकिन यहां का हिंदू समाज और आस्था केवल तीन (अयोध्या, काशी, मथुरा) के बारे में बात कर रहा है. ये तीन स्थान हैं जो केंद्र हैं हमारी आस्था का…लेकिन जब राजनीति बढ़ने लगती है और वोट की राजनीति होने लगती है तो विवाद खड़ा हो जाता है…इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि बहुमत को गुहार लगानी पड़ी.जबकि ये सब आजादी के बाद ही हो सकता था.. जब हमारे नंदी बाबा ने अयोध्या का उत्सव देखा तो उन्होंने कहा कि वे क्यों इंतजार करें? उन्होंने रात में बैरिकेड तोड़ दिए. इसके बाद हमारे कृष्ण कन्हैया किसी की बात कहां सुनने वाले हैं?”
#WATCH | Lucknow: In Uttar Pradesh Assembly, CM Yogi Adityanath says, “… Injustice was done to Ayodhya. When I talk about injustice, we remember something 5 thousand years old… Lord Shri Krishna asked (Duryodhan) for half (of the property), but if that was difficult, then… pic.twitter.com/1uz4HViGaU
— ANI (@ANI) February 7, 2024
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: 12 फरवरी को क्या होगा पर बोले RJD विधायक भाई वीरेंद्र-“पर्दे में…