Sunday, December 22, 2024

ट्वीटर के मालिक मस्क को यूपी पुलिस का जवाब, “जब ट्वीट करने भर से काम हो जाए, तो ट्वीट करना भी है काम”

दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क जब से ट्वीटर को खरीदा है तब-से वो रोज़ किसी न किसी बात को लेकर खबरों में बने रहते है. कभी कर्मचारियों की छटनी तो कभी उनके ट्वीटर को लेकर पूछे गए सवाल उन्हें खबरों में बनाए रखते है. लेकिन इस बार एलन मस्क के सवाल से यूपी पुलिस भी खबरों में आ गई है. जी हां एलन मस्क के एक सवाल का जवाब देकर यूपी पुलिस खूब सुर्खियां बटोर रही है.
मस्क ने क्या पूछा था सवाल
तो जैसा हमने बताया ट्विटर के मालिक को सुर्खियों में बने रहने की आदत है. तो सोमवार को दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने एक ट्विट किया ट्विट में लिखा था, ठहरिए, क्या ट्वीट करना काम माना जाएगा.


मस्क के Tweet पर क्या यूपी पुलिस ने दिया मजेदार जवाब
तो जैसा हमने आपको बताया एलन मस्क ने अपने Tweet सवाल किया था कि “वेट अगर मैं Tweet करता हूं तो क्या ये मेरे काम में गिना जाएगा.“
इस सवाल के जवाब में यूपी पुलिस ने ट्विट किया, “वेट अगर यू पी पुलिस ट्वीट पर प्राब्लम साल्व करती है तो क्या ये उसके काम मे गिना जाएगा.“ इसके बाद यूपी पुलिस ने खुद जबाव लिखाते हुए ट्वीट किया और कहा कि –“ हां यह माना जाएगा.“ यूपी पुलिस के अपने ट्वीटर हैंडिल पर इस सवाल जवाब की तस्वीर भी साझा की.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news