Monday, December 23, 2024

UP New Excise Policy : अब रेलवे और मेट्रो स्टेशन पर भी बिकेगी शराब,योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी…

दिल्ली  (न्यूज  डेस्क) : उत्तरप्रदेश के मेट्रो स्टेशन और रेलवे स्टेशनों पर अब शराब के प्रीमियम ब्रांड की बिक्री होगी.जिसको लेकर योगी सरकार ने नयी आबकारी नीति बनाया है.जिसके बाद किसी भी शराब के ठिकानों पर निरीक्षण करने से पहले पुलिस या एजेंसी को जिलाधिकारी की लिखित अनुमित लेने पड़ेगी.

UP New Excise Policy: 5 रुपये सस्ती होगी शराब

नए कानून के अनुसार प्रदेश में कंट्री मेड शराब (देसी) की कीमतों में पांच रुपये की कमी आएगी. आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. ने बताया कि यूपी में ग्रेन अल्कोहल को बढ़ावा दिया जा रहा है. राज्य सरकार शीरे वाली शराब की जगह ग्रेन शराब को बढ़ावा दे रही है. पहले यूपी में इसको पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों से आयात किया जाता था लेकन अब इसका निर्माण प्रदेश में ही हो रहा है. जिसके कारण आयात शुल्क में कमी के साथ साथ जीएसटी में भी कमी होगी. जिसके बाद ग्रेन अल्कोहल और यूपीएमएल की 42.8 डिग्री वाली मदिरा 90 रुपए के जगह 85 रुपए में मिलने लगेगी.

नई शराब नीति पर वरुण गांधी का सरकार पर हमला 

पीलीभीत से बीजेपी संसद वरुण गाँधी ने योगी सरकार पर नई आबकारी/ शराब नीति को लेकर हमला बोला .उन्होंने कहा “करोड़ों परिवार उजाड़ने वाली शराब का ‘राजस्व वृद्धि’ के लिए प्रचार किया जाना दुखद है. शराब का नकारात्मक असर शराबी से अधिक उनके परिवार पर पड़ता है, महिलाओं और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है. क्या ‘रामराज्य’ में सरकार के पास राजस्व बढ़ाने के लिए इससे बेहतर विकल्प नहीं है?”

टॉप प्रीमियम ब्रांड स्थापित कर सकेंगे फ्रेंचाइजी

सरकार की नई शराब नीति के तहत दुनिया भर के टॉप ब्रांड अब यूपी की डिस्टलरीज के साथ फ्रेंचाइजी स्थापित कर पाएंगे. जिसके लिए उन्हें सरकार को टैक्स देना होगा. लेकिन अगर ब्रांड की डिमांड बढ़ती है तो उन्हें दोगुना लाइसेंस फीस के साथ बाहर से मदिरा खरीद कर बॉटलिंग बढ़ाने की अनुमति दी जाएगी. इससे राजस्व बढ़ने के साथ नई डिस्टलरी लगाने के लिए बेचने वालों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news