केंद्र सरकार के पहले वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर काउ हग डे मनाने और फिर वापस लेने के बाद अब उत्तर प्रदेश के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने वेलेंटाइन डे पर गाय की पूजा करने का आग्रह किया है. मंत्री धर्मपाल सिंह ने जनता से अपील की कि वह वैलेंटाइन डे पर गायों को ‘गुड़’ और ‘रोटी’ चढ़ाये. उन्हें इस खास दिन गाय माता का आशीर्वाद लेने की भी बात कही.
ये भी पढ़े- Separate Bundelkhand: लोक सभा में बीजेपी सांसद ने की अलग बुंदेलखंड राज्य…
गायों के प्रति प्रेम और विश्वास व्यक्त करते हुए मनाये वैलेंटाइन डे
पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, ’14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day), जिसे प्रेम दिवस के नाम से जाना जाता है, गायों के प्रति प्रेम और विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें ‘गुड़ और रोटी’ भेंट कर मनाया जाना चाहिए. साथ ही उनके सिर और गर्दन को छूकर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए.’
सिंह ने अपनी अपील में कहा कि वेदों में ‘गावो विश्वस्य मातर:’ कहा गया है, जिसका अर्थ है गाय विश्व की माता है. इसके साथ ही मंत्री ने जनता से इस दिन गौ माता की नियमित सेवा का संकल्प लेना की भी बात कही. उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में सभी व्रत, त्योहार, पूजा और कर्मकांड में गाय और गाय के उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता है. मंत्री जी ने कहा कि “हमारे यहां गाय न केवल भावनात्मक या धार्मिक कारणों से बल्कि मानव समाज की आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के कारण भी सर्वोपरि रही है. इसलिए यह और भी आवश्यक हो जाता है कि हम भी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के दिन गौ माता के प्रति अपने विशेष प्रेम का इजहार करें और एक दूसरे को जागरूक व प्रेरित भी करें.”
पहले केंद्र सरकार ने भी कही थी काउ हग डे मनाने की बात
आपको बता दें केंद्र सरकार के एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया (एजब्ल्यूबीआई) ने पहले 14 फरवरी को काउ हग डे के रूप में मनाने की बात कही थी. हलांकि बाद में इसकी कड़ी आलोचना और काफी मज़ाक बन जाने के बाद इस आदेश को वापस ले लिया गया था.
लंबे समय से हिंदू कार्यकर्ता वेलेंटाइन डे (Valentine Day)का विरोध करते रहे हैं. उनका कहना है कि ये भारतीय संस्कृति नहीं है ये पश्चिमी रिवाज है.
आपको बता दें धर्मपाल सिंह ने होलिका दहन में भी गोबर के उपले का इस्तेमाल करने की अपील की है. उनका कहना है गोबर जलाने से पर्यावरण को नुकसान नहीं होता और वायु प्रदूषण को कम करता है.