Friday, October 18, 2024

UP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल पर भड़के अखिलेश बोले- इन्हें टिकट देना बीजेपी की भूल

UP Lok Sabha Election 2024 में बहुमत आने पर संविधान बदलने के बयान देने वालों में एक और नेता का नाम जुड़ गया है. रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता और उत्तर प्रदेश के मेरठ लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल ने कहा कि बदलाव जरूरी है. उन्होंने कहा कि जब संविधान बनाया गया था तब हालात अलग थे और आज हालात अलग है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर मोदी जी ने ये बात कहीं है तो सोच समझ के ही कही होगी.
अरुण गोविल के इस बयान पर अब समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाना ही बीजेपी की बड़ी भूल है.

अरुण गोविल को टिकट देना बीजेपी की भूल

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए एक ट्वीट में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अरुण गोविल और बीजेपी दोनों को आड़े हाथों लिया है. अखिलेश यादव ने लिखा, “जो लोग संविधान में प्रगतिशील संशोधन करने और मूलभूत बदलाव करने के बीच का अंतर नहीं समझते उन्हें टिकट देकर भाजपा ने भारी भूल की है, लेकिन फिर भी इससे ज़्यादा फ़र्क़ नहीं पड़ेगा क्योंकि जनता ने हर भाजपा प्रत्याशी को हराने का फ़ैसला पहले ही कर लिया है.”

जनता का हक़ कुछ गिने-चुने खरबपतियों को दे देना चाहती है बीजेपी

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जनता का हक़ मार अमीरों का खज़ाना भरना चाहती है. उन्होंने लिखा, “दरअसल भाजपा संविधान को पलटकर ग़रीबों, वचितों, शोषितों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के हक़-अधिकार व आरक्षण मारकर और पूंजीपतियों के हक़ में नीति-योजना बनाकर, सारा फ़ायदा-मुनाफ़ा अपने खेमे के कुछ गिने-चुने खरबपतियों को दे देना चाहती है.“

भाजपा हराओ, संविधान बचाओ

अखिलेश यादव ने चुनावी चंदे का भी जिक्र किया और कहा कि, “जो चुनावी-चंदे के नाम पर अपने बेशुमार फ़ायदे का हिस्सा भाजपाइयों को दे देते हैं. सही मायनों में ये जनता से वसूली का तरीक़ा है क्योंकि कोई भी पूंजीपति अपनी जेब से नहीं देता है, वो तो जनता से ही वसूलकर भाजपाइयों के दल और उनका व्यक्तिगत ख़ज़ाना भरता है. इसीलिए अपने वर्तमान और भविष्य को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश और देश की जनता, इस बार बहकावे में नहीं आनेवाली और भाजपा को हराकर और हटाकर ही दम लेगी. भाजपा हराओ, संविधान बचाओ! “

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: RJD के 1 करोड़ नौकरी देने के वादे पर बोले प्रशांत किशोर-तेजस्वी यादव अभी शायद सिग्नेचर करना सीख रहे हैं

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news