Thursday, November 7, 2024

UP International Trade show : 2,000 से ज्यादा प्रदर्शकों के साथ अगले 4 दिन ग्रेटर नोएडा में सजा है व्यापार मेला

ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में का गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उद्धाटन किया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.

MSME इकाइयों की संख्या में यूपी देश में पहले नंबर पर है- राष्ट्रपति

इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि, “उत्तर प्रदेश में MSME के लिए अच्छा eco-system विकसित किया जा रहा है. मुझे बताया गया है कि 96 लाख से अधिक MSME इकाइयों के साथ उत्तर प्रदेश सभी राज्यों में पहले नंबर पर है.”

यूपी अब देश में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है-राष्ट्रपति

राष्ट्रपति ने तेजी से हो रहे विकास की भी तारीफ की और कहा, “Investment opportunities को सरल बनाने, व्यापार को सुगम बनाने और infrastructure development को गति देने के परिणाम-स्वरूप उत्तर प्रदेश अब देश में सबसे तेजी से बढ़ती राज्य-स्तर की अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है। राज्यों के स्तर पर ऐसे उत्कृष्ट आर्थिक प्रदर्शन के बल पर ही भारत की अर्थव्यवस्था को विश्व की सबसे तेज गति से विकसित हो रही बड़ी अर्थव्यवस्था माना जाता है.”

उत्तर प्रदेश पिछले 6 वर्षों में एक बिमारू राज्य से उभर गया है-सीएम योगी

वहीं पहले उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह उत्तर प्रदेश का पहला ट्रेड शो है… उत्तर प्रदेश ने पिछले 6 वर्षों में एक बिमारू राज्य से उभर कर आज देश की अर्थव्यवस्था के एक समृद्ध राज्य की ओर कदम बढ़ाया है और उसको प्रदर्शन करने का अवसर अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो हमारे सामने है…”
इसके साथ ही सीएम ने ट्रेड शो के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, “इसमें 2,000 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं और करीब 70 देशों की सहभागिता इस अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो के सामने नए भारत के नए उत्तर प्रदेश को प्रस्तुत करती है.”
जानिए ट्रेड शो के टाइमिंग

तो आपको बता दें गुरुवार को उद्घाटन के बाद शो को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. ये अगले 4 दिन (22-25 सितंबर तक) आमलोगों के लिए खुला रहेगा. एक्सपो में प्रवेश दोपहर 3 बजे से रात 8 तक होगा.
पहले UP INTERNATIONAL TRADE SHOW (UPITS) में दिन दुनिया भर से करीब 500 विदेशी बायर्स पहुंचे हैं. इस पूरे आयोजन में 2 हजार से ज्यादा बड़े ब्रांड और एग्जिबिटर्स के स्टॉल लगे हैं. वहीं उम्मीद की जा रही है कि यहां अगले 4 दिन में 2 लाख से ज्यादा लोग एक्सपो को देखने आयेंगे.

ये भी पढ़ें- Women reservation Bill: किसके दबाव में चुप हैं बीजेपी OBC सांसद-विधायक?-अखिलेश यादव

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news