दिल्ली
उत्तर प्रदेश को देश के विकास का इंजन बनाने के उद्देश्य के साथ आज दिल्ली में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने औपचारिक तौर पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की घोषणा कर दी है . नई दिल्ली में सुषमा स्वराज प्रवासी भारतीय भवन में आयोजित एक कर्टेन रेजर समारोह में अंतर्राष्ट्रीय जगत के उद्योगपतियों, सार्वजनिक क्षेत्र के अनेक कंपनियों के प्रतिनिधियों के बीच ग्लोबल समिट 2023 की घोषणा की गई.
GIS 2023 के Logo का अनावरण करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तरप्रदेश आज एक प्रगतिशील और परिवर्तनकारी यात्रा के शीर्ष पर है. इस कायाकल्प का प्रमुख स्तंभ पीएम मोदी द्वारा निर्धारित ‘आत्मनिर्भर भारत’ का विजन है. सीएम योगी ने कहा कि भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी वाला देश बनाने के लिए पीएम मोदी के विजन का अनुकरण करते हुए उत्तरप्रदेश ने अपने लिए एक ट्रिलियन का लक्ष्य रखा है. इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार 10 से लेकर 12 फरवरी 2023 तक लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS-2023) का आयोजन करेगी,ताकि उत्तर प्रदेश में उपलब्ध असमीमित व्यावसायिक अवसरों (business opportunities) को दुनियां और देश के सामने आने का मौका मिलेगा.सीएम योगी ने इस समिट का हिस्सा बनने के लिए देश विदेश के उद्योगपतियों कोआमंत्रण दिया .