Thursday, October 17, 2024

UP day: 24 से 26 जनवरी तक ‘यूपी दिवस’ के आयोजन जनसहभागिता के साथ होगा: अधिकारी

उत्तर प्रदेश राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर इस साल 24 से 26 जनवरी तक ‘उप्र दिवस’ (UP day) के सभी आयोजन जनसहभागिता के साथ किए जाएंगे. इस बात की जानकारी शनिवार को एक सरकारी बयान जारी कर दी गई.
यूपी के मुख्‍य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र सिंह के हवाले से जारी इस बयान में बताया गया कि 2018 से सरकार उत्तर प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस (UP day) 24 जनवरी पर तीन दिवसीय (24-26 जनवरी) आयोजन करती है. इन आयोजनों में सरकार के सभी विभागों शामिल होते है. लेकिन इस बार सरकार ने इस आयोजनों को जनसहभागिता के साथ करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें-WFI controversy: यूपी में कुश्ती टूर्नामेंट में चीफ गेस्ट बने बृजभूषण सिंह, नाराज़ पहलवान रविवार से फिर शुरू कर सकते हैं धरना

यूपी डे का राज्य स्तरीय आयोजन लखनऊ और नोएडा के शिल्प ग्राम में किया जाएगा

दुर्गा शंकर मिश्र सिंह ने बताया कि ‘उत्तर प्रदेश दिवस-2023’ (UP day) के समारोह के आयोजनों के लिए सभी जिलाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. मिश्र ने कह कि ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ का राज्य स्तरीय आयोजन लखनऊ और नोएडा के शिल्प ग्राम में किया जाएगा. जबकि जिला स्तरीय आयोजन जिला मुख्यालयों पर होगा. इसके साथ ही इस साल उत्तर प्रदेश दिवस (UP day) आयोजन का थीम ‘निवेश एवं रोजगार’ रखा गया है. इसलिए निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, रोडशो, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित करने के आदेश दिए गए है.

‘निवेश एवं रोजगार’ है इस बार का यूपी डे का थीम

उन्होंने बताया यूपी डे (UP day) पर आयोजित कार्यक्रमों में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियां विशेष रुप ये रखी जाएंगी. इसके अलावा संबंधित विभाग विभिन्न को योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो फिल्म पत्रिका के माध्यम से प्रदर्शित करने को भी कहा गया है.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार की बनाई उत्तर प्रदेश स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा की संकलित अभिलेखों की प्रदर्शनी सभी कार्यक्रम स्थलों पर करेगा. इसके अलावा लाभार्थी कार्ड, छात्रवृत्ति आदि का सामूहिक वितरण कार्यक्रम एवं उक्त कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित संगोष्ठी, सेमिनार, परिचर्चा का भी आयोजन किया जाएगा.
वहीं 25 जनवरी, 2023 को सभी कार्यक्रम स्थलों पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी, जिनको जी-20 तथा उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के विषयों से जोड़ा जायेगा.

राम नाईक ने की थी यूपी डे मानाने की शुरुआत

आप को बता दें उत्तर प्रदेश दिवस मनाने की पहल तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक ने की थी और योगी आदित्‍यनाथ ने इसे परंपरा की तरह 2018 से हर साल मनाती आ रही है.
24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश की स्‍थापना हुई थी. इससे पहले ये उत्तर प्रदेश यूनाइटेड प्रोविंस के नाम से जाना जाता था. 2018 से प्रतिवर्ष 24 जनवरी से उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस ‘उप्र दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news