Monday, March 10, 2025

कुंभ में 33 करोड़ महिलाएं आई लेकिन अपराध की कोई घटना नहीं हुई-विधानसभा में बोले सीएम योगी

UP CM YOGI : प्रयागराज में महाकुंभ का समापन हो चुका है. प्रयागराज कुंभ को लेकर विपक्ष लगातार योगी सरकार पर अव्यवस्था और लचर कानून व्यवस्था का आरोप लगाता रहा है लेकिन मंगलवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन सभी आरोपों का जवाब अपने अंदाज में दिया. सीएम योगी ने  कहा कि  कुंभ मेला क्षेत्र  में कानून व्यवस्था किस कदर मजबूत थी इसका अंदाजा केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि इस पूरे आयोजन के दौरान करीब 33 करोड़ महिलाएं कुंभ स्नान के लिए पहुंची लेकिन यहां कोई अपराध की घटना नहीं हुई. देखा जाये को पूरे आयोजन के दौरान 67 करोड़ से श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ आए लेकिन अपराध की एक भी घटना नहीं हुई.

UP CM YOGI का सपा पर हमला 

उत्तर प्रदेश की विपक्षी पार्टी सपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि आप(सपा) भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं. आपने कहा कि हमारी सोच सांप्रदायिक है लेकिन आप हमें बताएं कि हम कैसे सांप्रदायिक हो सकते हैं? हम सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं.45 दिनों के आयोजन ने भारत की विरासत और विकास की एक अनुपम छाप न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में छोड़ी है.

देश ही नहीं विदेशी मीडिया ने भी की तारीफ – सीएम योगी 

सीएम योगी ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि महाकुंभ में 45 दिनों के दौरान देश ही नहीं पूरी दुनिया से 66 करोड़ से अधिक लोग मेले में आए. इनमें आधी संख्या महिला श्रद्धालुओं की रही होगी, लेकिन कुंभ के इन 45 दिनो के दौरान उत्पीड़न, लूट, अपहरण या हत्या की एक भी घटना नहीं हुई. सीएम योगी ने कहा कि इस महाकुंभ में अपेक्षा से अधिक लोग आए और वहां पवित्र स्नान किया. जिन्होने पवित्र स्नान किया वो अभिभूत होकर लौटे. अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी प्रयागराज महाकुंभ की प्रशंसा की.

 डॉ लोहिया की पार्टी भूली उनके आदर्श – सीएम योगी 

विधानसभा में विपक्षी समाजवादी पार्टी को लपेटते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज की समाजवादी पार्टी डॉ. लोहिया का नाम तो लेती है, लेकिन उनके आदर्शों से दूर है. समाजवादी पार्टी  डॉ. लोहिया के आचरण, आदर्शों और सिद्धांतों को भूल गई है. उन्होंने कहा था कि विष्णु, शंकर और राम भारत की एकता के आधार हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी इसमें विश्वास नहीं करती. सीएम योगी ने कहा कि हम सबका साथ-सबका विकास की बात करते हैं. इस महाकुंभ में भारत की विरासत और विकास की अनूठी छाप देखने के लिए मिली.यहां जाति, धर्म या क्षेत्र के आधार पर किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं देखा गया.

सीएम योगी ने विधानसभा में समाजवादी पार्टी को लताड़ते हुए कहा कि इस बार के महाकुंभ में 66 करोड़ 30 लाख लोगों ने पवित्र स्नान किया. ये विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन था. इसकी दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है.पूरी दुनिया की मीडिया ने कहा कि इतना बड़ा आयोजन किसी चमत्कार से कम नहीं है. लेकिन यहां कुछ लोग हैं जिन्हें सिर्फ कमियां ही नजर आ रही थीं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news