Thursday, February 6, 2025

UP CM Yogi : चुनावी मोड में आये सीएम योगी, कार्यकर्ताओं को दिया बूस्टर डोज, कहा बैकफुट पर आने की जरुरत नहीं है

UP CM Yogi :  लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में बीजेपी के अंदर से ही पार्टी के खिलाफ आवाजें आनी शुरु हो गई है. इस बीच आज लखनऊ  में बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक हुई, जिसमें सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को कहा कि किसी को बैकफुट पर आने की जरुरत नहीं है.

UP CM Yogi का कार्यकर्ताओं को बूस्टर डोज 

सीएम योगी ने कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हाल में हुए लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने प्रदेश में 2014, 2019 और 2022 में विपक्ष को हराया था. सीएम योगी ने लोकसभाचुनाव परिणामों का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें कोई शक नही है कि 2014, 2017 और 2022 में बीजेपी को जितना वोट प्रतिशत मिला था उतना 2024 में भी मिला.  दरअसल हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के उत्तर प्रदेश में 80 में से केवल 33 सीटें मिली हैं,जो बीजेपी के अनुमान के बिल्कुल विपरीत था.

अतिविश्वास से कई बार चोट लग जाती है – सीएम योगी

सीएम योगी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम अति विश्वास में होते हैं और लगता है कि हम जीत ही रहे हैं, तब कई बार चोट लग जाती है, इसी की वजह से विपक्ष उछलकूद कर रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि हमने 500 वर्षो के इंतजार को खत्म किया है. अयोध्या में डबल इंजिन की सरकार ने सपना साकार किया है . इसलिए कार्यकर्ताओं के किसी भी हाल में बैकफुट पर आने की जरुरत नहीं है.

10 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए तैयारी शुरु

यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बीजेपी 10 में से 10 सीटें जीतेगी,लेकिन इसके लिए हमारे कार्यकर्ताओं को आज से ही जुटना प़ड़ेगा. इस चुनाव को एक अभियान मानकर लगना होगा. हम इसी का आह्वान करने के लिए यहां आए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें जीतने का सिलसिला बरकरार रखना है. जीतन के सिलसिले को आगे बढ़ना है . हलांकि उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर विधान सभा उपचुनाव कब होंगे अभी ये साफ नहीं है. तारीखों का ऐलान होना बाकी है.

आपको बता दें कि इस महीने में 10 जुलाई को देश भऱ के 13 विधानभा सीटों पर उपचुनाव हुए, जिसमें विपक्षी INDIA ब्लॉक ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है, वहीं बीजेपी को बहुत नुकसान हुआ है.13 सीटों पर हुए उप चुनाव में 10 सीटों पर इंडिया ब्लॉक ने जीत दर्ज की है. जबकि बीजेपी ने खाते में केवल  2 सीटे ही आई हैं.एस सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीता है. उपचुनाव में अपेक्षाकृत बंपर सफलता मिलने के बाद विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के हौसले बुलंद हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news