उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अक्सर हमने गायों की सेवा करते गौशालों में देखा है लेकिन आज उनका एक अलग रुप देखने को मिला. सीएम योगी आदित्यनाथ दशहरा के मौके पर आज गोरखपुर में थे. इस दौरान उन्होंने शहीद अश्फाक उल्लाह प्राणी उद्यान का दौरा किया. प्राणी उद्यान (zoo) में घूमने के दौरान वो तेंदुए के बाड़े में गये है, वहां तेंदुए का एक छोटा शावक था.सीएम उस तेंदुए के शावक को दूध पिलाते दिखाई दिये.
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान का दौरा किया. इस दौरान वे तेंदुए के शावक को दूध पिलाते दिखाई दिये.
सौजन्य -ANI(सोशल मीडिया) pic.twitter.com/v8FOFhU0aw— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 5, 2022