Friday, November 22, 2024

UP CM Adityanath: विधानसभा में गरजे सीएम योगी, अखिलेश को लिया निशाने पर-कहा, शर्म वो करें जो बाप का सम्मान न कर पाया

लखनऊ, शनिवार को सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया. प्रयागराज में पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह और उसके एक सुरक्षाकर्मी की हत्या के मामले पर भी सदन में सीएम और नेता प्रतिपक्ष में काफी तीखी नोकझोंक देखने को मिली.

मुख्यमंत्री ने जहां समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘इस पार्टी ने अपराधियों और माफिया को न सिर्फ पाला-पोसा बल्कि उन्हें विधायक और सांसद तक बनाया. बीजेपी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार प्रयागराज मामले में दोषी बताये जा रहे माफिया को ‘मिट्टी’ में मिला देगी.’’ इस पर सदन में समाजवादी पार्टी और विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर की, जिसके बाद मुख्यमंत्री और अखिलेश के बीच तीखी नोकझोंक हुई भी हुआ.


मामला इतना बढ़ा का एसपी के सदस्य सदन के बीचोंबीच आकर नारेबाजी करने लगे. बहरहाल, बाद में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आग्रह पर एसपी सदस्य अपने-अपने स्थान पर लौटे और मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) ने फिर अपना भाषण शुरु किया.

अखिलेश यादव पर किया व्यक्तिगत हमला

इसके बाद मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर व्यक्तिगत हमला भी बोला. सीएम ने कहा कि जो लोग अभिभाषण पढ़ रहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का सदन में सम्मान नहीं करते वे महिलाओं का सम्मान कैसे करेंगे.
मुख्यमंत्री ने महिला सम्मान के मुद्दे पर पहले समाजवादी पार्टी को गेस्ट हाउस कांड तक की याद दिलाई. फिर उन्होंने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के ‘लड़के हैं, गलती हो जाती है’, के वक्तव्य को लेकर भी तंज़ा कसा जिसपर अखिलेश यादव ने शर्म करो बोलने पर सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि शर्म तो उनकों आनी चहिए जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए.

सीएम (Yogi Adityanath) ने “का बा” के जवाब में कहा “यूपी में बाबा बा”

CM Yogi Adityanath ने एसपी और नेता प्रतिपक्ष पर तंज करने का सिलसिला जारी रखते हुए लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के यूपी में का बा पार्ट टू का जिक्र करते हुए कहा कि “यूपी में बाबा बा ना”

सीएम ने रामचरित्र मानस विवाद पर भी रखे विचार

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में राम चरित्र को लेकर उठे विवाद का भी जिक्र किया. उन्होंने रामायण की विवादित चौपाई
प्रभु भल कीन्ह मोहि सिख दीन्हीं। मरजादा पुनि तुम्हरी कीन्हीं॥
ढोल गंवार सूद्र पसु नारी. सकल ताड़ना के अधिकारी.
पर अपनी बात रखते हुए हाथ के इशारे भी किया जिसका मतलब था की ये बाते समझदार को ही समझ आएंगी.

इसके अलावा सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक कविता भी सदन में सुनाई जो उन्होंने हिंदुओं के हिंदु होने को लेकर शर्म करने पर लिखी थी.

 

सीएम ने अपने सरकार के काम भी गिनाए

इसके अलाव सीएम (UP CM Adityanath) ने सदन में नारी शक्ति मिशन जिसके तहत हर थाने में अलग महिला कक्ष बनाने की बात है से लेकर उत्तर प्रदेश में इज ऑफ डूइंग बिजनेस पर भी अपनी बात रखी सीएम ने कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस रेंकिंक में अगर हम 14 से घटा कर 2 नंबर पर नहीं आये होते तो कौन हमें निवेश देता.


कुल मिलाकर कहें तो सीएम (Yogi Adityanath) ने हाल फिलहाल में विपक्ष के उठाए हर मुद्दे का जवाब अपने भाषण में दिया अगर कुछ छूटा तो वो था कानपुर देहात में मां-बेटी का अतिक्रमण हटाने के दौरान जल जाना. सदन में सीएम योगी मुस्कुराएं भी और गुस्सा भी हुए. उन्होंने खास कर अपने निशाने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को रखा. बीएसप, कांग्रेस आरएलडी इनपर उन्होंने या तो बोलना जरुरी नहीं समझा या शायद वो इनपर बोलकर इनकों खबरों का हिस्सा नहीं बनाना चाहते थे. वैसे तो सीएम का भाषण जबरदस्त था लेकिन जो उन्होंने अखिलेश यादव पर व्यक्तिगत हमला किया वह सदन में स्वस्थ बहस और नोक-झोंक के दायरे से बाहर था.

यह भी पढ़े: तेजस्वी को सीएम बनायेंगे, तारीख नहीं बतायेंगें- गृहमंत्री शाह का नीतीश कुमार…

Facebook

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news