Friday, November 8, 2024

UP Assembly : अखिलेश यादव ने उठाया मणिपुर का मुद्दा, Speaker ने कहा “ये विधान सभा है संसद नहीं”

लखनऊ  :  उत्तर प्रदेश विधानसभा के आज से शुरु हुए मानसून सत्र (UP Assembly Monsoon Session 2023) में जोरदार हंगामा जारी है. विधानसभा UP Assembly में आज पहले दिन ही नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने मणिपुर का मुद्दा उठा दिया  और इस पर नेता सदन योगी आदित्यनाथ से बयान देने की मांग कर डाली . नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने कहा  “दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां मणिपुर की घटना की निंदा न की गई हो. अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय ने इसकी निंदा की है. इंग्लैंड में इसकी निंदा की गई है.क्या हम सदन के नेता से इस पर बयान देने की उम्मीद नहीं कर सकते?

 UP Assembly Monsoon Session 2023 में सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद

विधानसभा सत्र (UP Assembly Monsoon Session 2023) के पहले दिन आज सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. नेता सदन योगी आदित्यनाथ के समाने ही नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के मुख्यमंत्री होने के नाते उनकी मजबूरी को समझते हैं . संभव है कि मुख्यमंत्री के कुछ दायित्व हों लेकिन हम ये कहना चाहते हैं कि भाजपा शासित राज्यों की बेटियों और बहनों के दिल में डर भर गया है. नेता विपक्ष के इस बयान पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि नेता सदन को जहां बोलना होगा वहां बोलेंगे, ये संसद नहीं है, विधानसभा है, विधानसभा में यहां के मुद्दे उठाये जायें .

 सरकार ने बाढ़ और सुखे पर चर्चा का प्रस्ताव रखा था

उत्तर प्रदेश में आज से शुरु हुए मानसून सत्र में सरकार ने चर्चा के लिए बाढ़ और सूखे की स्थिति पर चर्चा करने का  प्रस्ताव रखा था.  वहीं विपक्ष ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो मणिपुर के मामले पर सरकार को घेरने के लिए निंदा प्रस्ताव लेकर आयेंगे. नेता सदन सतीश महाना ने नेता विपक्ष के तौर पर अखिलेश यादव को उनकी बात कहने का मौका दिया. वहीं बीच में बोल रहे कुछ विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष के गुस्से का शिकार होना पड़ा. जब अखिलेश यादव सदन मे बोल रहे थे तब कुछ अन्य विधायक उठकर बोलने की कोशिश करने लगे . तब विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें ये कहते हुए डांटा कि जब नेता विपक्ष बोल रहे हों तो किसी और को बोलने की अनुमति नहीं मिलेगी.

रविवार को विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई थी बैठक

हर बार की तरह इस बार भी सदन का सत्र शुरु होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यपरामर्शदात्री  समिति  की बैठक बुलाई और सत्र को शांति से चलने देने की अपील की. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सदन का माहौल गर्म ही नजर आ रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news