Friday, September 13, 2024

सीवान में महावीरी अखाड़ा शोभायात्रा पर पथराव,पुलिसकर्मियो समेत कई लोग घायल

सीवान के बड़हरिया पुरानी बाजार के पश्चिम टोला में महावीरी अखाड़ा ले जाने के दौरान दो गुटों में विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. विवाद बढ़ने के बाद  पथराव शुरू हो गया.इसमें दो पुलिसकर्मी सहित आधा 6 लोग घायल हो गये.

दरअसल बड़हरिया गांव का अखाड़ा हरदिया महावीरी मेला में शामिल होने के लिए बड़हरिया पुरानी बाजार के पश्चिम टोला से होकर गुजरता है. गुरुवार की शाम को बड़हरिया गांव का अखाड़ा  जैसे ही बड़हरिया पश्चिम टोला पहुंचा,किसी मामले को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. उसके बाद मामले ने विकराल रुप ले लिया. बताया जाता है कि एक गुट ने दूसरे गुट पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान अखाड़ा में शामिल लोगों सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर हरदिया टोला मस्जिद के पास अखाड़ा पास कराने के लिए तैनात एसडीओ रामबाबू बैठा व एसडीपीओ जीतेंद्र पांडेय ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों व पुलिस पदधिकारियों को घटनास्थल की ओर भेजा,लेकिन पथराव पर उतारू एक गुट ने पुलिस पर भी फिर से पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस के जवान भागते नजर आये. वहीं गंभीर रुप से घायल एएसआइ राजकुमार मिश्र, पुलिस लाइन के जवान आलोक कुमार ग्रामीण दिनेश कुमार का इलाज स्थानीय सीएचसी में किया गया.पथराव की घटना में आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. इधर आखडा ले जाने के दौरान पथराव से आक्रोशित लोगों ने अखाड़े को बड़हरिया पुरानी बाजार मोड़ पर रोक दिया.आक्रोशित भीड़ ने बड़हरिया पुरानी बाजार स्थित एक गुमटी आग के हवाले कर दिया . साथ ही कई दूसरे गुमटियों को तोड़ दिया. घटना की खबर मिलने पर प्रशासन और पुलिस का  पूरा महकामा एक्शन में है.प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी घटना को शांत कराने में जुटे हुए हैं.पूरा बड़हरिया पुरानी बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है. शांति बनाये रखने को लेकर पुलिस कैंप कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news