Sunday, September 8, 2024

मुसलमानों के लिए हिन्दुओं का गला काट रही कांग्रेस, बोले Giriraj Singh- देश में गृह युद्ध करवाना चाहते हैं I.ND.I.A के नेता

बेगूसराय : कर्नाटक सरकार ने आरक्षण का लाभ देने के लिए मुसलमानों को पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में शामिल किया है. इस मामले की जानकारी राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग ने प्रेस रिलीज़ करके दी है. इसके बाद इस मामले में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने पलटवार किया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुसलमानों के लिए हिन्दुओं का गला काट लिया.

कांग्रेस चाहती है कि देश में गृह युद्ध हो जाए- केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh

गिरिराज सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन में भी यही जंग स छिड़ी हुई है मुस्लमान पर किसका हक है यानी की किसका वोट है. यह वहीं कांग्रेस पार्टी है जो मुसलमान के लिए हिन्दुओं का गला काट दिया था. हिन्दुओं का संवैधानिक अधिकार छीन लिया. हिन्दुओं का जो आज तक नहीं हुआ था मुसलमानों के लिए कांग्रेस नेड वह काम किया है. कांग्रेस चाहती है कि देश में गृह युद्ध हो जाए. यही ओबेसी समाज का अधिकार कांग्रेस चीन की तो फिर कांग्रेस क्या चाहती है? मुसलमान को ओबेसी का दर्जा यही चाहती है कि ओबेसी समाज के लोग सड़क पर उतर जाएं और हमला हो. वर्ण कर्नाटक में यह आरक्षण लागू नहीं होता है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा

इसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कर्नाटक का मुद्दा उठा तो उनकी जुबान चुप है और तेजस्वी यादव भी कुछ नहीं बोल पा रहे हैं. वह बताएं क्यों ओबेसी समाज का हक मारा जा रहा है. सिर्फ कांग्रेस और राजद के द्वारा तृष्टिकरण की राजनीति की जा रही है और यही वजह है कि महागठबंधन में शामिल बाकि दल चुपचाप बैठे हैं.

ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में फिर सुलगी हिंसा, देर रात कुकी उग्रवादियों ने CRPF बटालियन पर किया हमला, 2 जवान शहीद

शराब कंपनी से सबसे पहले लालू यादव ने ही चंदा लेने का काम किया था-गिरिराज सिंह

वहीं इलेक्ट्रोल बॉन्ड पर विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे सवाल के जवाब में कहा कि शराब कंपनी से सबसे पहले लालू यादव ने ही चंदा लेने का काम किया था और आज यही लोग इलेक्ट्रोल बॉन्ड पर मोदी को घेरने की कोशिश में लगे हैं. लेकिन यहां सब चीज साफ़ है और उनका जवाब भी मिल रहा है. आज वह औरंगजेब से अपनी तुलना होने पर तिलमिला रहे हैं जबकि सच्चाई है कि असुद्दीन ओवैसी में जिन्ना का जिन है और यह लोग समाज को तोड़ने और तृष्टिकरण की राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news