Friday, February 7, 2025

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भूले भाषा की मर्यादा, प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर कहा सीएम नपुंसकता के शिकार हो गए हैं.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नपुंसकता पर चले गए हैं. बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है लेकिन मुख्यमंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं. फिर से बिहार में जंगलराज रिटर्न होता नज़र आ रहा है. इस तरह की घटना के बावजूद सीएम नीतीश अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.

हिमाचल-गुजरात जीतेगी बीजेपी- अश्विनी कुमार चौबे
दरअसल, केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे कैमूर जिले में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नपुंसकता पर चले गए हैं. वहीं, कुढ़नी उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर देख रहा है. मैं कई देशों के कई राज्यों का दौरा किया हूं. जो गुजरात, हिमाचल में जो चुनाव हो रहे हैं उसमें बीजेपी काफी बढ़त में है दो तिहाई बहुमत से जीत रहे है. बिहार के उपचुनाव में भी विजय प्राप्त करेंगे.

बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा
सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नपुंसकता के शिकार पर चले गए हैं. मैं इसलिए कह रहा हूं कि 2 दिन से हत्याएं हो रही है लेकिन सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन है. महिलाओं पर अरवल के अंदर दो-दो घर में गलत नियत से घुसा और मां-बेटी को पेट्रोल डालकर जला दिया. इसे जंगलराज नहीं तो और क्या कहा जाएगा? इसके बाद भी मुख्यमंत्री अपना पीठ थपथपा रहे हैं. मुख्यमंत्री को ऐसे मामले पर इस्तीफा दे देना चाहिए. 48 घंटे के अंदर में 6 घटनाएं हुई है. मुख्यमंत्री जी से मैं कहना चाहूंगा कि आप से बिहार चलने वाला नहीं है. बिहार में जो आपने प्रगति किया है उससे निजात दिलाई है और इस्तीफा देकर तपस्वी का जीवन यापन करिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news