मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के DM कार्यालय पहुंच अपना नामांकन PM Modi Nomination दाखिल किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया है. लोकसभा चुनाव 2014 में पहली बार पीएम ने वाराणसी सीट से चुनाव लड़ा था. उसके बाद 2019 में भी वो जीते थे. प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं.
PM Modi Nomination से पहले पीएम ने की काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना
मंगलवार सुबह पहले गंगा आरती और क्रूज की सवारी के बाद पीएम मोदी नामांकन करने से पहले काल भैरव मंदिर पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi वाराणसी के श्री काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करते हुए। https://t.co/OlzrMSuZWI
— BJP (@BJP4India) May 14, 2024
पूरी केंद्र सरकार रही पीएम के नामांकन में मौजूद
वहीं पीएम के नामांकन के लिए पूरी केंद्र सरकार वाराणसी में मौजूद है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और NDA के तमाम सहयोगी नेता वाराणसी के DM कार्यालय में मौजूद रहे.