Monday, December 23, 2024

Happy birthday Virat Kohli, किंग कोहली के अनसुने किस्से…

Team India के स्टार क्रिकेटर Virat Kohli आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. यह दिन कोहली के लिए बेहद ही खास है क्योंकि आज Team India Kolkata के इडेन गार्डन मैदान में South Africa के साथ भिड़ रही है. ऐसे में आज Virat की अपने फैंस के प्रति जीमेदारी और बढ़ गई है. आपको मालूम है कि king Kohli ने ढेरों रिकार्ड बनाए हैं जिनको तोड़ना शायद ही किसी और के बस की बात हो. अपने शानदार खेल के सहारे लक्ष्य साधने में कोहली हमेशा आगे रहे हैं.Virat Kohli के साहस भरे खेल से Team India नए मुकाम तक पहुंची है. आज Virat के जन्मदिन को और खास बनाते हुए आपको उनके कुछ अनसुने किस्सों से रूबरू कराते हैं.

टैटू के शौकीन है Virat Kohli 

आपके चहेते Virat Kohli को टेटू कराना  बड़ा पसंद है. उन्होंने अपने शरीर पर कई टेटू बनवाए हैं. Virat के बाएं कंधे पर जापानी समुराई योद्धा का टैटू बना है. इस टैटू को Virat अपना गुडलक मानते हैं. विराट कोहली ने अपनी बाजू के पिछले हिस्से में ऊपर की ओर  अपने माता-पिता का नाम लिखवाया है. इतना ही नहीं उनके बाएं बाजू के टैटू में कैलाश पर्वत पर ध्यान में लीन भगवान शिव का चित्र बना है. Virat ने और भी कई सारे टैटू बनाए हैं.

Virat Kohli Tattoo
Virat Kohli Tattoo

Virat का निकनेम है बड़ा क्यूट

आपको शायद ही पता होगा की Virat का निकनेम “चीकू” है. यह नाम उनके कोच Ajit Chaudhry ने उन्हें प्यार से दिया था. इसका किस्सा भी बड़ा दिलचस्प हैं. Kohli ने खुद कई इंटरव्यू मे इसका खुलासा किया है. पूर्व कप्तान Mahendra singh Dhoni अक्सर विकेट के पीछे से कोहली को ‘चीकू’ नाम से बुलाते थे.

Anushka- Kohli
Anushka- Kohli

Anushka और Virat हैं बचपन के दोस्त

आपको यह भी जान लेना चाहिए की Virat- Anushka बचपन के दोस्त रहे है. दोनों साथ में वक्त बिताते थे. Virat Kohli और Anushka Sharma ने बचपन में एक साथ खूब क्रिकेट खेला हैं. Anushka का भाई Karnesh क्रिकेट खेलता था. विराट भी उसके साथ खेलते थे. तब से दोनों में गहरी दोस्ती हैं

Virat Kohli Royal Challengers Banglore
Virat Kohli Royal Challengers Banglore

IPL मे कभी Virat Kohli की नहीं लगी बोली

आपको जान कर हैरानी होगी की Virat की IPL मे कभी बोली नहीं लगी. 2008 के IPL से पहले Virat की कप्तानी में India ने अन्डर-19 वर्ल्ड कप जीता था. BCCI के फैसले के बाद Virat 2008 से लेकर अब तक रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के किए मैच खेलते हैं.

ये भी पढ़िये – :

India की लगातार 7 मैचों में शानदार जीत के बाद सेमी फाइनल में…

 

क्या खाते हैं Virat?

Virat को अपनी अपनी मम्मी के हाथों की बनी मटन बिरयानी और खीर बहुत पसंद थी.आज Kohli शुद्ध शाकाहारी हैं और उनको करेले से सख्त नफरत है.

वैसे आप का क्या विचार है King Kohli को लेकर. हमारे साथ जरूर सांझा करे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news