छत्तीसगढ़ सरकार अपना वादा पूरा करने जा रही है. सरकार राज्य में 12 वीं पास बेरोजगारों को बेरोज़गारी भत्ता (Unemployment allowance) देने जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए रोजगार विभाग को आदेश भी जी कर दिए है. 1 अप्रैल 2023 से ये भत्ता मिलना शुरु हो जाएगा.
किसको मिलेगा बेरोज़गारी भत्ता (Unemployment allowance)
आपको बता दें सरकार ने बेरोज़गार युवकों को 2500 रुपए महीना देने का एलान किया था. ये रुपए 12वीं पास युवकों को दिए जाएंगे. इसके साथ ही सरकार ने ये शर्त भी रखी थी कि ये भत्ता सिर्फ उन युवकों को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम होगी.
परिवार से सिर्फ एक सदस्य को, सिर्फ 2 साल मिलेगा भत्ता
सरकार ने जो एलान किया है उसके मुताबिक बेरोजगारी भत्ता (Unemployment allowance) पहले एक साल के लिए दिया जाएगा. अगर इस एक साल में भी युवक को नौकरी नहीं मिलती तो इसे एक और साल बढ़ा दिया जाएगा. लेकिन 2 साल से ज्यादा भत्ता देने का कोई प्रावधान नहीं है. इसके साथ ही एक परिवार से एक ही युवक को ये भत्ता (Unemployment allowance) दिया जाएगा.