अलीगढ़ में पुलिस इन दिनों छोटे बच्चों के साथ हो रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ऑपरेशन खुशी चला रही है. इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने दो बच्चों को भीख मांगने वाले गिरोह से मुक्त कराया.अलीगढ़ पुलिस के एसएसपी ने खुलासा किया कि आरोपियों का इरादा बच्चों से देहरादून और सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर भी मंगवाने की थी. इस तरह के आपराधों को अंजान देने वालों पर शिंकजा कसने के लिए पुलिस ने 5 टीमें गठित की और भूदेव उर्फ लँगड़ा नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया.
अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया एक मजदूर ने पुलिस के पास अपने बच्चों के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. उस व्यक्ति की निशानदेही पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और छानबीन के लिए 5 टीमें गठित की गई .पड़ताल के दौरान पता चला कि आरोपियों की मंसा बच्चों को इनसे देहरादून और सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर भीख मंगवाने की है. इसकी पूरी पहचान की पड़ताल करते हुए आरोपियों के गिरफ्तार किया गया और बच्चों को उनके चंगुल से बचाया गया.