Saturday, February 8, 2025

बिहार के वैशाली में अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को कुचला, 8 की मौत, सड़क किनारे पूजा कर रहे थे लोग

बिहार के वैशाली जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा के ख़बर है. बताया जा रहा है कि हादसा रविवार रात महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव टोला के पास हुआ. हादसे के वक्त दर्जनों लोग सड़क के किनारे पूजा कर रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद डाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 6 बच्चियां शामिल हैं. सड़क दुर्घटना में घायल लोगों का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है.


ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
हादसे के बाद अनियंत्रित ट्रक पीपल के पेड़ से टकरा गया. पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. हादसे के बाद से भारी अफरा-तफरी मच गई जिससे राहत और बचाव कार्य भी मुश्किल हो गया था. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दुख
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा कई बच्चों को कुचलने की घटना से काफी मर्माहत हैं. उन्होंने इस घटना को दुखद बताते हुए मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप मृतकों के परिजनों को अविलंब अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news