Tej Pratap Janta Darbar : आरजेडी(RJD) चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया है कि अब पटना में उनके आवास पर जनता दरबार लगा करेगा.जनता दरबार का समय शाम 6 से लेकर 8 बजे तक का रहेगा.

Tej Pratap Yadav का नया स्टंट
बिहार में ये चुनावी साल है और हाल के दिनों मे जिस तरह से पारिवारिक विवाद के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे को अगले 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है और परिवार से भी अलग करने का ऐलान कर दिया है , उसके बाद इस तरह से तेज प्रताप यादव का जनता दरबार लगाने का फैसला का काफी अहम माना जा रहा है.
हाल ही में तेज प्रताप ने अपने एक्स एकाउंट पर एक पोस्ट किया था जिसमे वो कुछ लोगों की समस्या सुनते नजर आ रहे थे. इस बैठक के दौरान तेज प्रताप ने कहा था कि-“बैठकों का दौर जारी है,जनता का प्यार अगर साथ है तो हर हालात और कठनाइयों का सामना पूरी हिम्मत से करने की एक अलग शक्ति मिलती.”
बैठकों का दौर जारी है,जनता का प्यार अगर साथ है तो हर हालात और कठनाइयों का सामना पूरी हिम्मत से करने की एक अलग शक्ति मिलती…#TejPratapYadav #RJD pic.twitter.com/2Z5BN0WMkD
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 25, 2025
अब तब अनौपचारिक रुप से तेज प्रताप लोगों से मिला करते थे लेकिन अब वो लोगों के बीच बैठकर संदेश देने को कोशिश कर रहे हैं . तेज प्रताप अभी भी हसनपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. बतौर विधायक उन्होने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है –
“जनता का दरबार, जनसमस्याओं का सीधा समाधान,आपके बीच, आपकी आवाज़ बनने के लिए तत्पर, आइए साथ मिलकर रचें बिहार का नया अध्याय,सदैव आपके साथ ,सदैव बिहार के साथ.. सोमवार दिनांक 30 जून से 26 एम स्ट्रेड रोड स्थित मेरे आवास से जनता दरबार शाम 6 से 8 बजे तक होगी.”
आपको बता दें कि पिछले दिनों जब से पिता लालू यादव ने उन्हें पार्टी से निकालने और परिवार से निकालने की बात कही है, उसके बाद से हलांकि तेज प्रताप ने अपने पिता लालू प्रसाद या भाई तेजस्वी के खिलाफ कोई बयान तो नहीं दिया है, लेकिन अपने व्यवहार से ये बताने की कोशिश जरुर कर रहे है कि वो मैदान में बने हुए हैं. अपने खिलाफ हुए हालात के बावजूद तेज प्रताप यादव लगातार ये जताने में लगे हुए हैं कि वो अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने में सक्षम हैं. हाल ही में उन्होने कहा भी था कि कुछ लोगों ने उनके पिता और भाई को घेर रखा है. समय आने पर वो सबका जवाब देंगे.