Friday, November 21, 2025

स्टिंग ऑपरेशन को लेकर चेतन शर्मा पर लटकी तलवार, बीसीसीआई से छुट्टी लगभग तय

- Advertisement -

दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सलेक्टर चेतन शर्मा के स्टिंग आपरेशन में किये खुलासे के बाद ये माना जा रहा है कि उनकी कुर्सी जाना तय है.इस सिलसिले बीसीसीआई ने चेतन शर्मा से बात की है और स्पष्टीकरण मांगा है.

चेतन शर्मा ने जी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कई चौकाने वाले खुलासे किये.चेतन शर्मा ने टीम के खिलाडियों से लेकर कप्तानी तक को लेकर बाते कहीं है .

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने से पहले सौरभ गांगुली ने रोका था

कप्तानी विवाद पर बोले चेतन शर्मा ने कहा कि विराट कोहली को मैंने कप्तानी से हटाया क्योंकि सौरभ गांगुली विराट को पसंद नही करते थे. इशके बावजूद जब विराट कोहली कप्तनी छोड़ रहे थे तो मैने खुद उसे कप्तानी ना छोड़ने की बात कही थी. यहां तक की तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने भी विराट गांगुली को एक बार सोच लेने की सलाह दी थी लेकिन संभवतह विराट कोहली ने बिना किसी की सुने इस्तीफा दिया दे दिया.विराट कोहली ने मीडिया मे जाकर कहा कि उसे किसी ने कप्तानी ना छोड़ने की बात नहीं कही थी. 

 

 इंजीरी छुपाने के लिए खिलाड़ी लेते हैं इंजेक्शन

चेतन शर्मा ने यहां तक कहा कि खिलाड़ी अपनी इंजीरी छुपाकर इंजेक्शन लेकर खुद को फिट बता देते हैं. 80 प्रतिशत फिट होने पर भी खुद को 100 प्रतिशत फिट बता देते हैं. खास बात ये होती है कि ये इंजेक्शन्स डोप टेस्ट में पकड़ी नहीं जाती है . चेतन शर्मा ने स्टिंग आपरेशन के दौरान ये तक कहा कि ये खिलाड़ी बीसीसीआई से बाहर अपने डाक्टरों से फिटनेस के लिए इंजेक्शन्स लेते हैं ताकि टूर्नामेंट से पहले खुद को फिट साबित कर सकें .

अनफिट होने के बावजदू बुमराह को टीम में शामिल किया

टीम के खिलाडियों के बारे में फिटनेस की बात करते हुए चेतन शर्मा ने कहा कि 2022 में साउथ अफ्रिका के खिलाफ होने वाले मैच के लिए जसप्रीत बुमराह को जबर्दस्ती टीम में शामिल किया गया था.अगर बुमराह ने एक भी मैच खेल लिया होता तो कम से कम एक साल के लिए टीम से बाहर हो जाते.

नये खिलाड़ियों की जगह बनाने के लिए बड़े खिलाड़ी को भेजते हैं ब्रेक पर

चेतन शर्मा के टीम में नये खिलाडियों को टीम में खेलाने के बारे मे कहा कि बड़े खिलाडियों को ब्रेक के नाम पर बैठाया जाता है ताकि नये खिलाडियों को टीम में जगह दिया जा सके.

बीसीसीआई राजनीति औऱ चापलूसी का अड्डा

चेतन शर्मा ने बताया कि खिलाड़ी उनके घर पर आते जाते रहते हैं. कुछ खिलाड़ी  जी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने कई चौकाने वाले खुलासे किये.जिसमें टीम की कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर सवाल उठाते हैं. चेतन शर्मा की बातों से ये लगता है कि क्रिकेट खेल के मैनेजमेंट के लिए बनाई गई बॉडी BCCI एक तरह से राजनीति का अखाड़ा बन कर रह गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news