Saturday, January 17, 2026

शाहरुख खान और साउथ सुपरस्टार नयनतारा ने मनाया KISS Day, Viral हुआ वीडियो

बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज के बाद से सिनेमा घरों में धूम मचा रही है. कमाई कि बात करें तो पठान भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है . शाहरुख़ खान के जीवन की सबसे बड़ी हिट साबित हुई . पुरी दुनिया में पठान ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. पठान की ग्रैंड सक्सेस के बाद अब उनके फैंस की नज़र शाहरुख खान की दूसरी फिल्म ‘जवान’ पर है . शाहरुख खान ने जवान की तैयारियां भी शुरू कर दी है. इसी बीच शाहरुख़ खान अपनी अगली फिल्म के आलावा किसी और वजह से भी सुर्ख़ियों में आये हैं .

शाहरुख ने नयनतारा को किया KISS 

दरअसल फिल्म ‘जवान’ पर काम करने के लिए शाहरुख खान चेन्नई पहुँचे. जहाँ शाहरुख को साउथ डायरेक्टर एटली को साथ में चेन्नई रवाना होते देखा गया था. अब चेन्नई से शाहरुख खान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में किंग खान को एक्ट्रेस साउथ फिल्मों की थलाइवा के नाम से विख्यात नयनतारा के साथ देखा गया. दोनों एक दूसरे को गुडबाय कहते नजर आ रहे हैं.

एक फैन पेज से सामने आए वीडियो में शाहरुख खान और नयनतारा साथ नजर आ रहे हैं. शाहरुख एक कार में बैठे हैं और उनके चारों तरफ उनके चाहने वालों ने उन्हें घेर रखा है. वीडियो में साफ़ दिख रहा है . गाड़ी के बाहर नयनतारा हैं. शाहरुख गाड़ी का दरवाजा खोलते हैं और नयनतारा से मिलते हैं. किंग खान गाड़ी से अपना सिर बाहर निकालते हैं और नयनतारा को गाल पर Kiss करते हुए उन्हें गुडबाय बोलते हैं.

जवान में साथ काम करेंगे शाहरुख और नयनतारा

सूत्रों की माने तो नयनतारा और शाहरुख खान साथ में फिल्म ‘जवान’ में काम कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन एटली करेंगे. फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति भी होंगे. फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग सितंबर 2022 में शुरू हुई थी. इसकी शूटिंग पुणे, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में हुई है. ‘जवान’ 2 जून 2023 को रिलीज होगी. इसमें दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर अहम रोल निभाने वाले हैं.

Latest news

Related news