RJD Theme Song : बिहार में विधानसभा 2025 के लिए राजद ने कैंपेन सांग लांच किया है, जिसकी थीम तेजस्वी यादव के इर्द-गीर्द घूम रही है. 5 मिनट 44 सेकेंड का एक गाना बनाया गया है जिसका शीर्षक है- ‘तेजस्वी अबकी अईहें गे, रौशन सबेरा लईहें गे, नेता नहीं ई बेटा छी, कोय इकरा सँ बेहतर नहीं’
RJD Theme Song: 2025 से 2030 तक बिहार में होगा तेजस्वी युग
भोजपुरी-महगी भाषा को मिलाकर लिखे गये इस गीत का मतलब है कि तेजस्वी यादव जब अबकी बार आएंगे तो रौशन सवेरा लाएंगे. इस गाने में तेजस्वी यादव को बिहार का बेटा बताया गया है और दावा किया गया है कि पूरे प्रदेश में उनसे बेहतर कोई नेता नहीं है.
इस वीडियो सांग को तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. इस गाने की खास बात ये है कि अगले पांच साल यानी 2025 से 2030 तक बिहार में बतौर शीर्ष नेता तेजस्वी युग आने का दावा किया गया है.
रौशन सवेरा लईहें गे……#song #Bihar #TejashwiYadav #RJD #Viral pic.twitter.com/c7h42blOTy
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 27, 2025
लांचिंग सांग में राजद की चुनावी घोषणाओं का जिक्र
साढे पांच मिनट से भी अधिक समय के इस वीडियो सांग में राष्ट्रीय जनता दल के सभी चुनावी वादों को समेटा गया है. माई बहिन योजना, नौकरी, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 1500 रुपये प्रति महीना पेंशन जैसे वादों को इस गाने में सजाया गया है. राजद ने अपने इस सांग में राज्य के अंदर बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर उद्योग लगाने और राज्य से होने वाले पलायन को रोकने का वादा किया गया है.
एक कैंपेन सांग में राजद ने तेजस्वी यादव की सरकार बनने पर बिहार राज्य में हर बीमारी का इलाज संभव, अस्पतालों में डॉक्टर और विश्व स्तरीय सुविधा देने का वादा किया है.इसके साथ ही घूसखोरी एवं भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की भी बात कही है. सांग मे कहा गया है कि मजदूरों एवं किसानों के जीवन में परिवर्तन आएगा. ये संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जंग है.
बता दें कि बिहार में आगामी अक्टूबर-नवंबर को विधानसभा चुनाव संभावित है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी है। आरजेडी की ओर से तेजस्वी को महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट बताया जा रहा है। हालांकि, घटक दलों ने आधिकारिक रूप से उनके चेहरे पर मुहर अभी तक नहीं लगाई है.