छत्तीसगढ़ में बारिश का मौसम खत्म होते ही ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है. लगातार तापमान में गिरावट (Chhattisgarh Weather Update) दर्ज की जा रही है. नवंबर का महीना जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, तापमान में कमी आ रही है.इन दिनों राजधानी रायपुर (Raipur Weather Update) में सबेरे सबेरे कोहरे दिखाई देने लगा है..आइये आपको बताते हैं कि इस साल नवंबर के महीने में छत्तीसगढ में मौसम का हाल कैसा रहेगा, और पिछले कुछ सालों में ठंढ़ का क्या रिकॉर्ड रहा हैं.
नवंबर में बढेगी ठंड !
प्रदेश के 5 संभागों में सबसे ज्यादा ठंढ़ बस्तर और सरगुजा संभाग (Surguja Division) में होती है. बिलासपुर संभाग (Bilaspur Division) के पेंड्रा इलाके में तापमान पूरे राज्य में सबसे निचले स्तर पर पहुंच जाता है. इस बार भी नवंबर के महीने में तापमान में गिरावट नी शुरु हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया . पूरे प्रदेश में सबसे कम तापमान बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में 11.9 डिग्री दर्ज किया गया.कई जिलों में तापमान 1 से 3 डिग्री तक पहुंच चुका है.
रायपुर में नवंबर महीने के तापमान का रिकार्ड
आमतौर पर रायपुर में नवंबर के महीने में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहता है और न्यूनतम 16-17 के आसपास रहता है.मौसम विभाग के रिकार्ड के मुताबिक रायपुर में सबसे अधिक तापमान 02 नवम्बर 1935 को 35.6 डिग्री से. रिकॉर्ड किया गया था वहीं 22 नवम्बर 1883 को सबसे कम तापमान 8.3 डिग्री से.रिकार्ड किया गया था.
पेंड्रा रोड में न्यूनतम 14.4 डिग्री तापमान
पेंड्रा रोड पर नवंबर में औसतन तापमान 27.7 डिग्री.सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री.सेल्सियस के आस पास रहता है. आंकड़ों के अनुसार पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 04 नवम्बर 2001 को 33.5 डिग्री.सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था और 21 नवम्बर 1926 को न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री.सेल्सियस दर्ज किया गया था
जगदलपुर का हाल
जगदलपुर के तापमान के बारे में बात करें तो नवंबर के महीने में आमतौर पर यहां अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री.सेल्सियस और निम्नतम तापमान 15.2 डिग्री. के सेल्सियस के आसपास रहता है. जगदलपुर में अधिकतम तापमान 15 नवम्बर 2009 को 34.1 डिग्री.सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था वहीं 30 नवम्बर 1912 को न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री.सेल्सियस दर्ज किया गया है.
छत्तीसगढ ने तापमान में गिरावट जारी
साल दर साल मौसम के समय में परिवर्तन हो रहा है. जहां आम तौर पर साधारण गर्मी या ठंढ़ पड़ती थी वहां भी आजकल मौसम बदल गया है. या तो समय से मौसम पहले बदल जाता है या काफी देर से . आमतौर पर उत्तर भारत में नवंबर के महीने में लोग गर्म कपड़े पहनने शुरु कर देते हैं.लेकिन इन दिनों ऐसा नहीं है. हल्क फुल्की ठंढ महसूस हो रही है. छत्तीसगढ में लगातार तापमान में कमी आ रही है जो मौसम के लिहाज से अच्छा संकेत है.
छत्तीसगढ में तापमान मे कमी
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक उत्तर से ठंढी औऱ शुष्क हवा लगतार प्रदेश की ओर बह कर आ रही है जिसके कारण तापमान में गिरावट का दौर लगातार जारी है.