Tuesday, January 27, 2026

छत्तीसगढ़ :पूर्व मंत्री के बेटे का सड़क पर हाइवोल्टेज ड्रामा

कोरबा

सड़क पर गाली देता और जमीन पर लोटता हुआ ये शक्स कोई आम आदमी नहीं बल्कि एक रसूखदार परिवार से  हैं.जिस तरह से ये शराब के नशे में धुत्त होकर जमीन पर लोट रहे हैं इसे देख कर कोई कह नहीं सकता है कि ये किसी पूर्व मंत्री का बेटा हैं.जी, ये महाशय छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रहे ननकी राम कंवर के बेटे संदीप कंवर हैं. जो शराब के नशे में धुत्त होकर सड़क पर हाइवोल्टेज ड्रामा कर रहा है. जैसा कि वीडियो में आप देख रहे हैं, लोग उसे समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ठसक है  किसी की बात सुनने ही नहीं देता.उल्टा लोगों को चुप कराते नजर आ रहा हैं.

नशे का अलम ये था कि सड़क पर लेट गया और गाली गलौच करता रहा.

पूर्व मंत्रीपुत्र का ये विडियो सोशल मीडिया पर वायरल है

Latest news

Related news