Sunday, January 25, 2026

Bihar News: सोन में नहाने गये जीजा-साले की डूबने से मौत

बिहार के भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के कोसिहान गांव में मौजूद सोन नदी में डूबने से एक ही परवार के दो लोगों की मौत हो गई. जो रिश्ते में जीजा-साले लागते थे. मंगलवार की शाम नहाने के दौरान सोन में डूब गये. हालांकि इस दौरान एक युवक बाल-बाल बच गया. घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही.

मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में चांदी थाना क्षेत्र के कोसीहान गांव के रहने वाले मो.साबिर आलम और झारखंड के बोकारो जिला के माराफरी थाना क्षेत्र के सिमंडी के रहने वाले मो. सद्दाम आलम शामिल थे. इस दुर्घटना में मो.सद्दाम का छोटा भाई शहजाद किसी तरह बच निकला.

हादसे का कारण पोकलेन मशीन से बालू की कटाई के कारण बना गड्ढा बताया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना था कि दोनों गड्ढे में चले गए थे, जिससे डूब गए और मौत हो गयी.

वहीं मृतक मो. साबिर आलम के भाई मो.अफरोज ने बताया कि तीनों मंगलवार की शाम सोन नदी में नहाने गए थे. उसी दौरान मो.साबिर आलम और उनका साला मो. सद्दाम आलम नदी में डूब गए. उससे उनकी मौत हो गयी. जबकि सद्दाम के छोटा भाई शहजाद को डूबते देख मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया. इसके बाद वह मौजूद लोगों ने इसकी सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई.

सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों और लोगों के सहयोग से करीब तीन घंटो के प्रयास के बाद दोनों का शव बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया गया. घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया है.

Latest news

Related news