पटना-अभिषेक झा. ब्यूरोचीफ
बिहार में दोनो विधानसभा सीटों मोकामा और गोपालगंज में मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक गोपालगंज में 29.90 प्रतिशत और मोकामा 34.26 प्रतिशत मतदान हुआ हुआ है.
मतदान की शुरुआत धीमी हुई लेकिन 11 बजे तक मतजान ने जोर पकड़ लिया था. गोपालगंज में इवीएम खराबी की सूचना पर 3 इवीएम मशीन बदले गये.6 लोगों के मतदान के दौरान गड़बड़ी करने के मामले में हिरासत में लिया गया.
बिहार में दोनो विधानसभा सीटों मोकामा और गोपालगंज में मतदान जारी है.दोपहर 1 बजे तक गोपालगंज में 29.90 प्रतिशत और मोकामा 34.26 प्रतिशत मतदान हुआ हुआ है. pic.twitter.com/feNzgVOzS1
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 3, 2022
मोकामा उप चुनाव में वोटिंग शुरू होने से कुछ समय पहले ही एक मतदान कर्मी की मौत हो गई है.मृत मतदान कर्मी का नाम संजय कुमार (55) है. बताया जा रहा है कि मोकामा विधानसभा के पंडारक थाना के मानिकपुर गांव के बूथ संख्या 46 पर मतदानकर्मी 3 के रूप में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी.
उनकी मौत को लेकर बाढ़ के एसडीएम ने बताया कि आज सुबह लगभग 4:30 के आसपास नित्य क्रिया के दौरान उन्हें परेशानी होने लगी इसके बाद सहयोगी कर्मी की सूचना पर एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल से ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उन्होने बताया कि इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी को जानकारी दे दी गई है
पटना-मोकामा उप चुनाव में वोटिंग शुरू होने से कुछ समय पहले ही एक मतदानकर्मी की मौत हो गई है.मृत मतदान कर्मी का नाम संजय कुमार (55) है. बताया जा रहा है कि मोकामा विधानसभा के पंडारक थाना के मानिकपुर गांव के बूथ संख्या 46 पर मतदानकर्मी 3 के रूप में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी. pic.twitter.com/wo7eEopmG1
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 3, 2022