कोलकाता
19 नवंबर का दिन भारत के सोशल मीडिया पर एक अनोखे विरोध प्रदर्शन के नाम रहा .सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति एक अधिकारी की कार के पास जाकर भौंकता हुआ नजर आया था.
कुत्ता बनकर भौंकना आया काम, आनन फानन में विभाग ने एक्शन लिया और सही किया नाम #dutta pic.twitter.com/qq1NaW0CKG
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 21, 2022
दरअसल मामला ये था कि पश्चिम बंगाल में रहने वाले श्रीकांती लाल दत्ता के राशन कार्ड पर दत्ता की जगह पर कुत्ता लिखा गया था.इसके बाद कांति लाल ने अधिकारी की कार के सामने कुत्ते की तरह भूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया था. मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की और अब उसके राशन कार्ड पर नाम सही कर के दे दिया गया है.